Page Loader
अमेरिकी व्यक्ति के पास है डालमेटियन कुत्ते से संबंधित 1,152 वस्तुओं का संग्रह, बनाया विश्व रिकार्ड
अमेरिकी व्यक्ति ने बनाया डालमेटियन से संबंधित वस्तुओं का रिकॉर्ड

अमेरिकी व्यक्ति के पास है डालमेटियन कुत्ते से संबंधित 1,152 वस्तुओं का संग्रह, बनाया विश्व रिकार्ड

लेखन गौसिया
Jun 17, 2023
11:56 am

क्या है खबर?

विश्व रिकॉर्ड हासिल करना छोटी उपलब्धि नहीं है। कुछ लोग तो इसके लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं, जबकि कुछ अपनी पसंदीदा वस्तु का कलेक्शन करके गिनीज बुक में शामिल हो जाते हैं। ऐसे ही एक रिकॉर्ड अमेरिका के फ्लोरिडा में एक व्यक्ति ने बनाया है। इस व्यक्ति ने डालमेटियन नस्ल के कुत्ते से संबंधित 1,152 वस्तुओं का सबसे बड़े संग्रह के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया है।

रिकॉर्ड

एरबेले को बचपन से ही पसंद हैं डालमेटियन

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक, फ्लोरिडा के फोर्ट लॉडरडेल निवासी स्कॉट एरबेले सेवानिवृत्त फायर फाइटर हैं और उनके पास डालमेटियन से संबंधित 1,152 वस्तुओं का सबसे बड़ा संग्रह है। एरबेले का डालमेटियन के प्रति प्यार बचपन में ही उत्पन्न हो गया था, जब उनके माता-पिता ने उन्हें 1954 में एक डालमेटियन लैंप खरीद कर दिया था। इसके अलावा उनके संग्रह में आलीशान खिलौने, मूर्तियां, क्रिसमस की सजावट की वस्तुएं और कलाकृतियां भी शामिल हैं।

बयान

डालमेटियन के प्रति अपने प्यार को भूला नहीं सकते एरबेले

गिनीज अधिकारियों से बात करते हुए एरबेले ने कहा, "मेरे माता-पिता ने 1963 में मैरीलैंड में स्थित एक खरीदा था और सौभाग्य से फायर स्टेशन पास ही था। वहां सायरन बजते ही मैं फोन का जवाब देता और आने वाले फायर फाइटर्स के लिए दरवाजा खोलता था। इसके बाद 16 साल की उम्र में मैं इसका सदस्य बन गया। अब भले ही मुझे नौकरी छोड़नी पड़ी, लेकिन डालमेटियन के प्रति अपने प्यार को कभी नहीं छोड़ सकता।"

जानकारी

एरबेले के पास है दाल बेट्टी नामक डालमेटियन नस्ल की कुतिया

डालमेटियन के लिए प्रति अपने प्यार के बारे में एरबेले ने कहा कि डालमेटियन बेहद समर्पित जानवर हैं और उनका व्यक्तित्व बहुत प्यार करने वाला और सुरक्षात्मक होता है। उन्होंने आगे कहा, "जब कोई दरवाजे पर आता है तो ये बहुत शोर मचाते हैं। मेरे घर पर भी दाल बेट्टी नामक डालमेटियन है, जो अब बस 2 साल की होने वाली है और वह बहुत ऊर्जा से भरी हुई है।"

बयान

भविष्य में और कलेक्शन करते रहेंगे एरबेले

एरबेले के मुताबिक, उन्हें यकीन है कि वह आगे भी और कलेक्शन करते रहेंगे। उन्होंने मीडिया को बताया, "फरवरी में डालमेटियन की वस्तुएं की रिकॉर्ड की गिनती हुई थी। इसके बाद मैंने आसानी से 50 और आइटम हासिल कर लिए हैं। मुझे ऐसा करके बहुत अच्छा लगता है। यह मजेदार है। इसके लिए मेरे दोनों बच्चे मुझे पागल भी समझते हैं, लेकिन मैं खुद को सिर्फ सनकी मानता हूं।"