अमेरिकी युवक ने केन और किम कार्दशियन की तरह दिखने के लिए खर्च किए लाखों रुपये
अमेरिका में जुलाई में रिलीज होने वाली फिल्म 'बार्बी' का ट्रेलर और फर्स्ट-लुक पोस्टर सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों को नर बार्बी केन के रूप में फोटो अपलोड करते हुए देखा जा रहा है। हालांकि, लॉस एंजिल्स निवासी 29 वर्षीय कोरी हॉल सालों से केन बार्बी की तरह ही दिखते हैं। वह खुद को केन और किम कार्दशियन जैसा लुक देने के लिए अब तक करीब 81 लाख रुपये खर्च कर चुके हैं।
क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरी हॉल एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 90,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उन्होंने खुद को केन बार्बी के चेहरे और हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री किम कार्दशियन के शरीर के रूप में वर्णित किया है। बता दें कि कोरी सोशल मीडिया पर अक्सर गुलाबी रंग और बेहद छोटे कपड़ों में खुद की तस्वीरें साझा करते रहते हैं। इन पर यूजर्स के जमकर कमेंट भी आते हैं।
सर्जरी पर खर्च किए लाखों रुपये
कोरी ने अपने इस लुक को अपनाने के लिए करीब 81 लाख रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने ब्राजीलियन बट लिफ्ट, लिपोसक्शन, बम इंजेक्शन, लिप फिलर, चीक फिलर, जॉ फिलर और बोटॉक्स जैसी कई सर्जरी कराई हैं। हालांकि, 3 साल पहले हुई उनकी ब्राजीलियन बट लिफ्ट सर्जरी काफी विवादित मानी जाती है। इस सर्जरी में शरीर के बाकी हिस्सों चर्बी को हटाकर कूल्हों पर लगाया जाता है और यह घातक भी साबित हो हो सकती है।
यहां देखिए कोरी हॉल की तस्वीरें
शरीर का आकार बनाए रखने के लिए सख्त रूटीन का पालन करते हैं कोरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरी हर हफ्ते 6 बार एक्सरसाइज करते हैं और अपने कार्दशियन-एस्कयू आकार को बनाए रखने के लिए सख्त रूटीन का पालन करते हैं। कोरी अपनी प्रेरणा किम को ही मानते हैं। इतना ही नहीं, खुद किम भी कोरी से कई बार मिल चुकी हैं और उन्होंने स्किम्स शेपवियर लाइन के लिए सोशल मीडिया कंटेंट भी तैयार किया है। इसके अलावा कोरी भी किम की तरह ब्रांडेड कपड़े पहनना पसंद करते हैं।
किम कार्दशियन जैसी जीवनशैली जीने के लिए महिला ने खर्च किए थे करोड़ों रुपये
इससे पहले लंदन निवासी चाली डीएन ने किम कार्दशियन की तरह लग्जरी जीवन जीने के लिए 11.12 करोड़ रुपये खर्च किए थे। चाली के मुताबिक, उनकी शारीरिक बनावट किम से काफी मिलती-जुलती है। इस कारण उन्होंने किम की तरह जीवनशैली अपनाने पर विचार किया था। वह किम की तरह ही ब्रांडेड और डिजाइनर कपड़ें और एक्सेसरीज पहनना पसंद करती हैं।