
किम कार्दशियन जैसी जीवनशैली जीने के लिए इस महिला ने खर्च किए 11 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
बहुत से लोग करोड़ों रुपये खर्च करके सेलिब्रिटी की तरह दिखने या उनकी जीवनशैली की नकल करने की कोशिश करते हैं। यूनाइटेड किंगडम की रहने वाली चाली डीएन ने भी कुछ ऐसा ही किया है।
चाली ने हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री किम कार्दशियन की तरह लग्जरी जीवन जीने के लिए 1.10 करोड़ पाउंड (लगभग 11.12 करोड़ रुपये) खर्च कर दिए हैं।
आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
मामला
क्या है मामला?
रिपोट्स के मुताबिक, लंदन निवासी चाली सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 120 करोड़ फॉलोअर्स हैं।
चाली के मुताबिक, उनकी शारीरिक बनावट किम से काफी मिलती-जुलती है। वह हर मिनट किम की तरह दिखती है। ऐसे में जब भी लोग उन्हें सड़क या किसी पार्टी में देखते हैं तो सोचते हैं कि ये तो बिल्कुल किम की तरह दिखती है।
इसी कारण चाली ने भी किम की तरह जीवनशैली अपनाने पर विचार किया।
जीवनशैली
किम की तरह डिजाइनर कपड़ें और एक्सेसरीज पहनना पसंद करती हैं चाली
चाली के पास 30 लाख रुपये की रोलेक्स घड़ी के साथ-साथ किम द्वारा कभी पहनी गई लाखों रुपये की ड्रेसेज हैं। इसके साथ ही उनके पास किम की तरह ही गिवेंची फर कोट भी है, जिसकी कीमत 7 लाख रुपये से ज्यादा है।
चाली ने बताया, "यह कोट किम का पसंदीदा है, जो बहुत सुंदर है। जब भी मैं कोट पहनती हूं तो मुझे किम की तरह महसूस होता है। हालांकि, मैं शाकाहारी हूं इसलिए इसमें असली फर नहीं है।"
जानकारी
ज्यादा पैसे खर्च करने पर परिवार से बातें भी सुननी पड़ती- चाली
चाली ने कहा, "जब भी किम कोई पोशाक पहनती हैं तो मैं भी उसे पहनना चाहती हूं। हालांकि, इसके लिए मुझे परिवार से बातें भी सुननी पड़ जाती हैं क्योंकि मैं इन चीजों पर ज्यादा पैसा खर्च कर देती हूं। इससे वह परेशान रहते हैं।"
दावा
किम के साथ तालमेल के लिए चाली ने लिया इन चीजों का सहारा
चाली ने आगे बताया कि जब उन्होंने महसूस किया कि वह किम की तरह दिखती हैं तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर उनकी गतिविधियों का अनुसरण करना शुरू कर दिया।
इसके बाद किम के साथ तालमेल बिठाने के लिए चाली ने कॉस्मेटिक सर्जरी, डिजाइनर कपड़ों और अन्य एक्सेसरीज पर अनुमानित 11.12 करोड़ रुपये खर्च कर दिए।
हालांकि, चाली का दावा है कि बोटॉक्स, फिलर्स और स्तन वृद्धि के अलावा उसकी उपस्थिति पूरी तरह से प्राकृतिक है।
बयान
किम के लुक से हमेशा रहूंगी प्रेरित- चाली
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चाली ने यह भी दावा किया है कि उसने वास्तव में कभी किम की तरह दिखने की कोशिश नहीं की।
चाली ने कहा, "मैं स्वाभाविक रूप से किम की तरह दिखती हूं इसलिए मैं खुद को वैसे ही प्यार करती हूं जैसे मैं हूं। मैं अपने जीवन का व्यापार नहीं करूंगी। हां, मैं हमेशा किम के लुक से प्रेरित रहूंगी क्योंकि वह बहुत प्रतिष्ठित हैं और दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हैं।"