अमेरिका: 15 वर्षीय लड़की ने 12 दोस्तों के ऊपर से किया बरनी फ्लिप, बनाया विश्व रिकॉर्ड
बरनी फ्लिप में महारत हासिल करने में जहां एथलीटों को कई महीने लग जाते हैं, वहीं 15 वर्षीय मिया पीटरसन नामक लड़की ने अपने 12 दोस्तों के ऊपर से बरनी फ्लिप का शानदार प्रदर्शन करके विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया है। मिया का यह प्रयास 16 जुलाई, 2022 को सफल रहा, लेकिन गिनीज बुक ने 8 अगस्त को इसकी पुष्टि की। बता दें कि बरनी फ्लिप में पैरों को पूरी तरह से उठाते हुए फ्रंट फ्लिप करना होता है।
गिनीज बुक में भी शामिल होगा मिया का नाम और फोटो
अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली मिया ने रोलर स्केट्स पर एक चौथाई पाइप से पलटने वाला एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। मिया को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के यंग अचीवर्स में से एक के रूप में नामित किया गया है और उसका नाम गिनीज की साल 2024 की किताब में भी शामिल होगा, जो बहुत जल्द बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। पहली बार 12 साल की उम्र में मिया ने स्केटिंग शुरू की थी।
यहां देखिए मिया के बरनी फ्लिप का प्रदर्शन
13 साल की उम्र से लगातार स्केटिंग कर रही हैं मिया
13 साल की उम्र तक मिया को इस खेल से प्यार हो गया और वह नियमित रूप से स्केट पार्क में जाने लगी, जहां उन्होंने स्केटिंग टीम में कुछ अच्छे दोस्त बनाए। हालांकि, बरनी फ्लिप को सीखकर मिया ने अपने प्रदर्शन को अगले स्तर पर पहुंचा दिया। फ्लिप में महारत हासिल करने से पहले वह कई बार गिरी और इसे चोटें भी लगीं। मीडिया से बात करते हुए मिया ने बताया कि शुरुआत में यह आसान नही था।
बरनी फ्लिप सीखने में मिया को कई बार लगी चोट
मिया ने बताया कि बरनी फ्लिप का अभ्यास करते समय एक बार उनकी ठुड्डी फट गई और इसके कारण 27 टांके लगाने पड़े। इसके अलावा जब वह पहली बार दुनिया के सामने प्रदर्शन कर रही थी तो उनके पेट पर तेज चोट लगी, जिससे उनकी कुछ पसलियां टूट गईं। हालांकि, मिया ने धीरे-धीरे बरनी फ्लिप पर पकड़ बना ली और 16 जुलाई, 2022 को 12 दोस्तों के ऊपर से बरनी फ्लिप करके विश्व रिकॉर्ड बना दिया।
विश्व रिकॉर्ड बनाकर बहुत खुश हैं मिया
मिया का कहना है कि वह विश्व रिकॉर्ड बनाकर बहुत खुश हैं और इस पर विश्वास नहीं कर पा रही हैं क्योंकि यह बहुत ही अवास्तविक लग रहा था। उन्होंने आगे कहा कि जब वह छोटी थीं तो हमेशा गिनीज बुक में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले लोगों को देखती थीं और अब उसमें उनका शामिल होना एक सपने जैसा लगता है। मिया ने यह भी कहा कि वह भविष्य में एक और रिकॉर्ड बनाने की कोशिश कर सकती हैं।