इस महिला ने बीमा के पैसों के लालच में किया अपनी ही मौत का नाटक
पैसों के लालच में आकर लोग कोई भी हद पार करने के लिए तैयार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला अमेरिका से सामने आया है, जिसे सुनकर लोग हैरान हैं। दरअसल, यहां पर रहने वाली एक जिम की मालकिन ने बीमा के पैसों के लालच में आकर अपनी ही मौत का नाटक रच डाला। साथ ही इस महिला ने रकम हासिल करने के लिए खुद को अपने पार्टनर के तौर पर भी पेश किया।
बीमा कंपनी ने बैंक खाते में भेजे थे करीब 4 करोड़ रुपये
42 वर्षीय कैरेन साल्किल्ड ने मार्च में अपने पार्टनर के नाम से बीमा दावा दायर किया था। इसमें बताया गया था कि ब्रूम नामक इलाके में कार दुर्घटना के कारण कैरेन की मौत हो गई है। दावे में मृत्यु प्रमाण पत्र, पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के कोरोनर कोर्ट का प्रतिनिधि पत्र और एक मौत की जांच रिकॉर्ड जैसे कई जाली दस्तावेज भी जमा किए थे। इसके बाद बीमा कंपनी ने लगभग 4 करोड़ रुपये उसके बैंक खाते में भेज दिए थे।
ऐसे पकड़ी गई महिला
इस साजिश का खुलासा तब हुआ, जब कैरेन के बैंक ने उसके खाते को संदिग्ध समझकर फ्रीज कर दिया। पैसे निकालने की कोशिश में कैरेन ने कई तरह की ID भी दिखाई, लेकिन इन सभी ID को एक अधिकारी द्वारा प्रमाणित किया गया और उन्हें शक हुआ। इसके बाद खाता वापस नहीं खोला गया। मार्च में धोखाधड़ी के कारण कैरेन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, उसके इस जुर्म में उसके पार्टनर का कोई हाथ नहीं था।
कैरेन को हो सकती है 7 साल की सजा
पर्थ इलाके की एक कार पार्किंग में एक न्यूज रिपोर्टर ने कैरेन से सवाल किया, "आपने अपनी मौत की झूठी कहानी क्यों रची?" इसपर चौंककर, उसने उत्तर दिया कि वह इस विषय में किसी से बात नहीं करेगी। बता दें कि कैरेन पर धोखाधड़ी से लाभ हासिल करने और जानबूझकर नकली रिकॉर्ड का उपयोग करके धोखाधड़ी करने का इरादा रखने का आरोप लगाया गया है। इन अपराधों के मद्देनजर अब उसे 7 साल तक की जेल हो सकती है।
अगले महीने जिला अदालत में तय होगी कैरेन की सजा
जानकारी के मुताबिक, कैरेन ने पुलिस और अदालत के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। इसके चलते अब अगले महीने जिला अदालत में उसकी सजा तय की जाएगी। साथ ही उसे दी गई बीमा की रकम भी वापस ले ली गई है।
बीमा की रकम के लिए एक व्यक्ति ने खुद ही कटवाए थे अपने पैर
अमेरिका में फरवरी के महीने में भी ऐसा ही एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया था, जिसमें एक व्यक्ति ने पैसों के लिए अपने ही पैर कटवा लिए थे। इस 60 वर्षीय व्यक्ति ने बीमा के पैसे हासिल करने के लिए दावा किया था कि उसके पैर घास काटने वाली मशीन से कट गए थे। हालांकि, असल में उसने किसी अन्य व्यक्ति को पैसे देकर खुद अपने दोनों पैर कटवाए थे।