अमेरिका की यह महिला 7 गुड़िया को कराती है स्तनपान, बच्चों की तरह रखती है ध्यान
छोटे बच्चों का गुड़िया या गुड्डों से खेलना आम बात है। वह उन्हें अपने बच्चों की तरह ही प्यार करते हैं, लेकिन किसी व्यस्क महिला का गुड़िया को स्तनपान करना असहज सा नजर आता है। अमेरिका के न्यूयॉर्क निवासी एक महिला 7 गुड़िया को न केवल अपने साथ रखती है, बल्कि स्तनपान भी कराती हैं। वह उनकी वास्तविक बच्चों की तरह ही देखभाल भी करती है। आइए उनके ऐसा करने के पीछे के कारण जानते हैं।
मां न बन पाने के कारण खरीदी थी पहली गुड़िया
न्यूयॉर्क के लांग आईलैंड स्थित रोनकोंकोमा की रहने वाली इस महिला का नाम केली कनिंघम है। वह हमेशा से मां बनना चाहती थीं, लेकिन उन्हें यह सुख नहीं मिल सका। इस कारण उन्होंने अपने 27वें जन्मदिन पर एक असली बच्चे जैसी दिखने वाली गुड़िया खरीदी थी। केली के मुताबिक, जैसे ही उन्होंने गुड़िया को अपनी गोद में उठाया, उन्हें तुरंत एक मां जैसा महसूस हुआ। उन्होंने इस गुड़िया का नाम जेनिफर रखा और उसकी अपने बच्चे समान देखभाल करने लगीं।
केली 29 साल की उम्र में करती हैं 7 गुड़ियों की देखभाल
केली ने कहा, "मैं नहीं जानती कि मुझे अचानक जेनिफर से इतना लगाव कैसे हुआ। मैंने उसे घर लाते ही उसके लिए कपड़े खरीदने शुरू कर दिए और उसका बिस्तर अपने बिस्तर के बगल में लगाया।" इसके बाद से ही वह और गुड़िया खरीदती गईं और उन्हें भी बच्चों की तरह प्यार करती रहीं। अब केली 29 साल की हो गई हैं और उनके पास 7 रीबॉर्न गुड़िया मौजूद हैं।
केली की सारी गुड़िया हैं रीबॉर्न गुड़िया
केली के पास जो 7 गुड़िया हैं, वह सभी रीबॉर्न गुड़ियाएं हैं। इस तरह की गुड़िया को बांझपन या बच्चे खो देने के दुख से जूझ रहे लोगों के लिए बनाया जाता है। ये गुड़िया बिलकुल असली बच्चों जैसी दिखाई देती हैं और उनका आकार भी असली बच्चों जैसा होता है। इन्हें आराम और कनेक्शन की भावना प्रदान करने के लिए महिलाएं खरीदती हैं। केली जैसी कई अन्य महिलाएं भी रीबॉर्न गुड़िया खरीदकर उन्हें पालती हैं।
केली अपनी गुड़ियों को नाटकीय रूप से करवाती हैं स्तनपान
केली अपनी गुड़ियों को बच्चों की तरह तैयार तो करती ही हैं, साथ ही उन्हें स्तनपान भी कराती हैं। उनकी इस हरकत के कारण कई लोग उनकी निंदा कर रहे हैं। वह अपनी छोटी गुड़ियों को स्तनपान कराने का नाटक करती हैं और बड़ी गुड़ियों को नकली दूध बनाकर पिलाती हैं। उनका कहना है, "मुझे पता था कि गुड़िया को स्तनपान कराने पर आपत्ति जताई जाएगी। अब मैं सोचती हूं मुझे इसके बारे में किसी को नहीं बताना चाहिए था।"