ये थी दो मुंह और एक दिमाग वाली बिल्ली, सबसे लंबे समय तक रहीं जीवित
क्या आपने कभी दो मुंह वाली बिल्ली के बारे में सुना है? आपका जवाब शायद न में होगा, लेकिन इस तरह की दुर्लभ बिल्ली को जानूस बिल्ली कहा जाता है। अमेरिका की फ्रैंक और लुई नामक बिल्लियां भी जानूस बिल्ली थीं, जिनके पास 2 अलग-अलग चेहरे, नाक और मुंह तो थे, लेकिन उनका दिमाग एक था। इसके अलावा उनकी 3 आंखें थीं। आइए इन दुर्लभ बिल्लियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
15 साल तक जीवित रहीं दुर्लभ बिल्लियां
इस तरह की दुर्लभ बिल्लियां शायद ही कभी 1 दिन से ज्यादा जिंदा रह पाती हैं, लेकिन फ्रैंक और लुई 15 साल और 87 दिन तक जीवित रहीं। इस कारण उनका नाम अब तक की सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाली जानूस बिल्ली के तौर पर गिनीज बुक में भी दर्ज किया जा चुका है। फ्रैंक और लुई, दो नाम होने के बावजूद एक ही बिल्ली थी। दरअसल, दोनों बिल्लियों के मुंह एक ही ग्रासनली से जुड़े हुए थे।
कैंसर के कारण बिल्लियों की हुई थी मृत्यु
फ्रैंक और लुई की मालकिन एक पशु चिकित्सा नर्स मार्टी स्टीवन थीं। उन्होंने बताया था, "इन बिल्लियों के 2 मुंह, 2 कान और 3 नीली-नीली आंखें थीं, जिसमें से बीच वाली आंख से दिखाई नहीं देता था। इनके बचने की उम्मीद कम थी। शुरुआती 3 महीनों में मैंने दोनों बिल्ली के मुंह में ट्यूब डालकर उन्हें दूध पिलाया था। हालांकि, अफसोस की बात है कि फ्रैंक और लुई कैंसर से पीड़ित हो गई थीं, जिसके कारण उनकी मौत हो गई।"
दुर्लभ बिल्लियों का ऐसे पड़ा जानूस नाम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के लिए एक जीवन विज्ञान सलाहकार के रूप में काम करने वाले ब्रिटेन के जीव विज्ञानी डॉ कार्ल शुकर ने इस तरह की बिल्लियों के लिए जानूस बिल्ली नाम सुझाया था। उन्होंने कहा, "दो चेहरों के साथ पैदा हुई फ्रैंक और लुई जैसी बिल्लियां डिप्रोसोपिया से पीड़ित थीं, जिसमें SHH नामक एक विशिष्ट प्रोटीन के ज्यादा उत्पादन के कारण भ्रूणजनन के दौरान चेहरा चौड़ा और आंशिक रूप से डुप्लिकेट हो जाता है।"
रोमन के देवता के नाम से बनाया गया बिल्लियों का नाम
डॉ शुकर के मुताबिक, इस तरह की दुर्लभ बिल्ली के लिए तकनीकी शब्द डिप्रोसोपस है, लेकिन इस शब्द का उच्चारण सबके लिए आसान नहीं है। इसलिए उन्होंने जब पहली बार ऐसी बिल्लियों के बारे में लिखा था तो उनके लिए जानूस बिल्ली शब्द बनाया था। यह नाम रोमन के देवता देवराज से बनाया गया था, जिनके पास इन बिल्लियों की तरह ही एक शरीर और एक सिर था, लेकिन चेहरे दो थे।