Page Loader
न्यूयॉर्क: ट्रेन में छूटा व्यक्ति का लगभग 25 लाख रुपये भरा बैग, वापस मिला
व्यक्ति ने ट्रेन में छोड़े लगभग 24 लाख रुपये

न्यूयॉर्क: ट्रेन में छूटा व्यक्ति का लगभग 25 लाख रुपये भरा बैग, वापस मिला

लेखन अंजली
Feb 16, 2024
02:30 pm

क्या है खबर?

आमतौर पर अगर कहीं 10 रुपये भी छूट जाएं तो उनके मिलने की उम्मीद काफी कम होती है, लेकिन न्यूयॉर्क शहर में इसके उलट मामला सामने आया है। यहां एक ट्रेन में व्यक्ति का 30,000 डॉलर (लगभग 25 लाख रुपये) नकदी से भरा बैग छूट गया था। उसे लगा था कि अब उसे उसके पैसे कभी नहीं मिलेंगे। हालांकि, मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी (MTA) के 2 कर्मचारियों को पैसों से भरा ये बैग मिला और उन्होंने इसे उस तक पहुंचा दिया।

मामला

असिस्टेंट कंडक्टर क्रिस्टोफर नोसिटो को मिला था पैसों से भरा बैग

समाचार चैनल ABCNY की रिपोर्ट के अनुसार, रोंकोंकोमा जाने वाली लॉन्ग आइलैंड रेल रोड ट्रेन में असिस्टेंट कंडक्टर क्रिस्टोफर नोसिटो ने एक सीट पर ये बैग देखा और जब उन्होंने उसे खोला तो वह भारी नकदी से भरा हुआ था। क्रिस्टोफर ने को बताया, "मुझे बताया गया था कि बैग में लगभग 30,000 डॉलर थे। मैंने वास्तव में उनकी गिनती नहीं की थी।" इसके बाद MTA पुलिस और जासूस क्रिस्टीन रिकर ने बैग के मालिक को खोजना शुरू कर दिया।

तरीका

इस तरह से खोजा गया बैग का मालिक

समाचार वेबसाइट UPI की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिस्टीन ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले बैग में कुछ ऐसा खोजने की कोशिश की, जिससे पता चल सके कि बैग किसका है। इस खोज में उन्हें बैग में एक प्लानर मिला, जिसमें बैग के मालिक को कार का निरीक्षण करवाने के लिए मिली एक अपॉइंटमेंट की जानकारी थी। इसके बाद क्रिस्टीन ने कार मैकेनिक से संपर्क किया और बैग के मालिक की पूरी जानकारी निकाल बैग उसे लौटा दिया।

अन्य मामला

पिछले साल भी सामने आया था ऐसा ही एक मामला

इसी तरह का एक मामला पिछले साल सुर्खियों में आया था। तब जूलियट बार्टन नामक महिला से बेबीलोन से रॉकविले तक जाने वाली LIRR ट्रेन लेते समय 12,000 डॉलर यानी लगभग 9 लाख रुपये से भरा बैग छूट गया था। हालांकि, MTA कार्यकर्ताओं ने खोया-पाया विभाग में बैग की खोजबीन की और जूलियट के बैग का पता लगाने में सफल रहे। इसके बाद जूलियट को अपना नकदी से भरा बैग सही सलामत मिल गया।

अन्य मामला

डॉक्टर से खो गई थी हीरे की अंगूठी, इस तरह मिली वापिस 

ब्रिटेन में वेस्ट सफोल्क NHS फाउंडेशन ट्रस्ट में सलाहकार निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ राधिका रामासामी की हीरे की अंगूठी पिछले साल दिसंबर में खोई थी। दरअसल, वे एक एनेस्थेटिक प्रक्रिया कर रही थीं। इसी दौरान उन्होंने अपनी यूनिफार्म की जेब में अंगूठी को रख दिया था। खोने के 5 दिन बाद एनेस्थेटिक्स रजिस्ट्रार सूरज शाह को ये अंगूठी मिली। जब वे वही यूनिफार्म पहन रहे थे, तभी उससे अंगूठी गिर गई। इसके बाद उन्होंने राधिक को खोज अंगूठी लौटाई।