
चीन: 9 वर्षीय बच्चे ने सबसे तेज औसत समय में हल किया रुबिक क्यूब, बनाया रिकॉर्ड
क्या है खबर?
दुनियाभर में ऐसे कई बच्चे हैं, जो अपनी प्रतिभा से लोगों को हैरान कर देते हैं। ऐसा ही कुछ चीन निवासी एक 9 वर्षीय बच्चे ने रुबिक क्यूब हल करके किया है।
रुबिक क्यूब को दुनिया का सबसे ज्यादा मुश्किल कॉम्बिनेशन वाला पजल्स गेम माना जाता है। एक क्यूब को हल करने में लोगों को घंटे लग जाते हैं।
हालांकि, यह चीनी बच्चा सबसे तेज औसत समय 4.69 सेकंड में क्यूब हल करके गिनीज बुक में शामिल हो गया है।
रिकॉर्ड
युवा स्पीडक्यूबर यिहेंग वांग ने बनाया गिनीज रिकॉर्ड
युवा स्पीडक्यूबर यिहेंग वांग ने 12 मार्च को मलेशिया के कुआला लंपुर में योंग जून केएल स्पीडक्यूबिंग 2023 प्रतियोगिता के सेमी-फाइनल में 5 प्रयास किए।
उस दौरान क्यूब हल करने में यिहेंग ने 4.35, 3.9, 4.41, 5.31 और 6.16 सेकंड का समय दर्ज किया।
इसके बाद वर्ल्ड क्यूब एसोसिएशन के नियमों के मुताबिक, औसत समय की गणना करते वक्त सबसे तेज और कम समय को छूट दी गई, जिसके बाद सबसे तेज औसत समय 4.69 सेकंड रिकॉर्ड किया गया।
पिछला रिकॉर्ड
यिहेंग ने इस पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर बनाया नया रिकॉर्ड
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, अमेरिका के मैक्स पार्क और पोलैंड के टायमोन कोलासिन्स्की ने संयुक्त रूप से 4.86 सेकंड के औसत समय के साथ यह रिकॉर्ड बनाया था।
हालांकि, अब यिहेंग ने औसत समय 4.69 सेकंड में क्यूब हल करके इस पिछले गिनीज रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
सेमी-फाइनल में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद यिहेंग प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किए। इसमें उन्होंने 5.97 सेकंड के औसत हल समय के साथ जीत हासिल की।
जानकारी
यिहेंग ने इस साल की अन्य प्रतियोगिताओं में भी हासिल की जीत
यिहेंग क्यूब निर्माता GAN द्वारा प्रायोजित है। यिहेंग जब 6 साल के थे तभी वह 12 स्पीडक्यूबर्स की टीम स्पीड ऐस में शामिल हो गए थे। यिहेंग ने इस साल सिंगापुर चैम्पियनशिप सहित 3 स्पीडक्यूबिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने जीत भी हासिल की।
अन्य मामला
20 वर्षीय युवक ने 24 घंटे में हल किए थे 6,931 रुबिक क्यूब
वर्ल्ड क्यूब एसोसिएशन के मतुाबिक, पिछले वर्ष ब्रिटेन निवासी 20 वर्षीय जॉर्ज स्कोले ने 24 घंटे में 6,931 रुबिक क्यूब्स को हल करके नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। उनका नाम सर्वश्रेष्ठ स्पीडक्यूबर्स में से एक है।
जॉर्ज ने लंदन के एक होटल में 9 नवंबर को सुबह 8:00 बजे से 10 नवंबर को सुबह 8:00 बजे तक 6,931 घूमने वाले रुबिक क्यूब्स को हल किया था।जॉर्ज ने इस प्रयास को एक लाइव-स्ट्रीम वीडियो के जरिये रिकॉर्ड किया था।