छत्तीसगढ़: 8 साल के बच्चे ने कोबरा को दांतों से काटकर मार डाला
छत्तीसगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप बेहद हैरान हो जाएंगे। यहां एक आठ साल के बच्चे को कोबरा सांप ने काट लिया और फिर उसी के हाथों में लिपट गया। बच्चे की कई कोशिशों के बावजूद सांप नहीं हटा, जिसके बाद गुस्साए बच्चे ने भी सांप को दांत से काटकर उसको मार डाला। मामले में डॉक्टर का कहना है कि बच्चा खतरे से बाहर है और वह बिल्कुल सुरक्षित है।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला जशपुर जिले के पंडरपाड़ गांव का है। यहां सोमवार को दीपक नाम का बच्चा अपने घर के पीछे बने बगीचे में खेल रहा था, तभी कोबरा सांप वहां आ गया। खेलते हुए बच्चे को देखकर सांप ने उसे काट लिया और उसी के हाथों से खुद को लपेट लिया। दीपक ने अपने हाथ से सांप को हटाना चाहा, लेकिन सांप बिल्कुल नहीं हिला। इसके बाद बच्चे ने सांप को ही दो बार काट लिया, जिससे सांप मर गया।
सांप ने बच्चे के शरीर में नहीं डाला जहर- डॉक्टर
सांप काटने के बाद दीपक को अस्पताल ले जाया गया और उसका इलाज शुरू हुआ। TNIE के अनुसार, बच्चे का इलाज करने वाले डॉ जेम्स मिंज ने कहा कि उन्होंने दीपक को सांप के जहर रोधी दवाई दी, जिसके बाद उनके अंदर कोई दुष्प्रभाव नहीं दिखे। वहीं सांप विशेषज्ञ कैसर हुसैन ने कहा, "जहरीले सांप ने दीपक को काटा, लेकिन कोई जहर नहीं छोड़ा। ऐसे में जिस जगह सांप काटते हैं, केवल उसी जगह ज्यादा दर्द का एहसास होता है।"
न्यूजबाइट्स प्लस
छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा से लगते जशपुर जिले को 'धरती का नागलोक' भी कहता हैं। यहां सांपों की 200 से अधिक प्रजातियां हैं। भारत में कोबरा और करैत सांपों की सबसे जहरीली प्रजाति भी यहीं पाई जाती है।
पहले भी सामने आया था ऐसा ही मामला
इससे पहले तुर्की के एक गांव में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां दो साल की छोटी बच्ची बगीचे में खेल रही थी। अचानक वहां एक सांप आ गया, जिसे खिलौना समझकर बच्ची उसके साथ खेलने लगी, लेकिन सांप ने बच्ची के होंठ पर काट लिया था। इसके बाद बच्ची को भी गुस्सा आया और बदला लेने के लिए उसने भी सांप को दांत से काट लिया, जिससे सांप के लगभग दो टुकड़े हो गए थे।
बिहार में डसे जाने पर जिंदा सांप लेकर अस्पताल पहुंच गया था शख्स
बिहार में भी एक शख्स को खेत में काम करते समय सांप ने डस लिया था, लेकिन वह इस बात से घबराया नहीं। उसने सांप को पकड़कर एक कपड़े की पोटली में बांधा और अस्पताल पहुंच गया। डॉक्टर ने उसका इलाज शुरू किया और पूछा कि कैसे सांप ने काटा तो शख्स ने डॉक्टर के सामने जिंदा सांप रख दिया। उसने बताया था कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि इलाज करने पर डॉक्टर अक्सर सांप के बारे में पूछते हैं।