Page Loader
अमेरिका: ये हैं दुनिया की 6 सबसे बुजुर्ग बहनें, संयुक्त आयु है 571 साल 
दुनिया की 6 सबसे बुजुर्ग बहनें

अमेरिका: ये हैं दुनिया की 6 सबसे बुजुर्ग बहनें, संयुक्त आयु है 571 साल 

लेखन सयाली
Jun 18, 2024
03:06 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के मिसौरी की 6 बहनों को दुनिया के सबसे बुजुर्ग जीवित भाई-बहनों के विश्व रिकॉर्ड से नवाजा गया है। इन सभी बहनों की उम्र 88 साल से 101 साल के बीच है। कुल मिलाकर इन 6 बहनों की संयुक्त आयु 571 साल से अधिक बताई जा रही है। ये बहनें पिछले 9 दशकों में कई महत्वपूर्ण घटनाएं देख चुकी हैं, जिनमें द्वितीय विश्व युद्ध और COVID-19 महामारी शामिल हैं। आइए इनके जीवन के विषय में विस्तार से जानते हैं।

निवास

अपनी उम्र को दर्शाने वाली टी-शर्ट पहनकर घूमने जाती हैं ये बहनें

नोर्मा, जो कि सबसे बुजुर्ग बहन हैं, वह अब ओहायो में रहती हैं। वहीं लोरेन, मैक्सिन, डोरिस, मार्गरेट और एल्मा नामक अन्य 5 बहनें अब भी मिसौरी में ही रहती हैं। एल्मा कहती है कि समय-समय पर होने वाली बहस के बावजूद वह और उसकी बहनें एक-दूसरे से कभी नाराज नहीं रहीं। वे अक्सर अपनी-अपनी उम्र दर्शाने वाली टी-शर्ट पहनकर यात्रा पर जाती हैं। एल्मा ने बताया कि वे सभी अपने जीवन के सभी जरूरी काम साथ मिलकर करती हैं।

रिकॉर्ड

ये बहनें हर साल गर्मियों में मिलकर मनाती हैं पिकनिक

6 में से 3 बहनों का जन्म जुलाई में हुआ था। इसी के चलते वे सभी हर साल गर्मियों में पिकनिक मनाने के लिए मिलती हैं। यह परंपरा उनकी मां द्वारा शुरू की गई थी, जिसे सभी बहनें आज तक निभा रही हैं। नोर्मा के बेटे डीन जैकब ने कहा, "यह रिकॉर्ड प्रयास इन बहनों के लिए एक रोमांचक अनुभव रहा है, जो अब अपने जीवन के अंतिम पड़ाव पर हैं।"

दोस्त

6 बहनों के इकलौते भाई का 81 साल की उम्र में हो गया था निधन

इन बहनों के नाम के गिनीज बुक में शुमार होने की खुशी जताते हुए उनकी खास दोस्त जेनेट डगलस ने कहा, "ये बहनें एक दूसरे के बेहद करीब हैं, बुद्धिमान हैं और जीवंत हैं।" बता दें कि जेनेट एल्मा के स्कूल में उनके साथ पढ़ती थीं और तब से ही उनके करीब हैं। इन बहनों के स्टेनली नामक एक भाई भी थे, जिनकी 81 साल की उम्र में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।

भाई

भाई को आज भी बहुत याद करती हैं सभी बहनें

सभी बहनें अपने भाई को याद करती हैं और कहती हैं कि अगर उस दिन वह दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना न हुई होती, तो स्टेनली आज उनके साथ मौजूद होते। अपनी आंटियों के विश्व रिकॉर्ड के बारे में बात करते हुए स्टेनली की बेटी गेल एगर्स ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर मेरे पिता जिंदा होते तो इस खबर से बेहद रोमांचित होते। उन्हें अपनी सभी बहनों पर बहुत गर्व था, क्योंकि वे उसके लिए बहुत मायने रखती थीं।"