ऑस्ट्रेलिया: व्यक्ति ने 3,800 किलोमीटर से अधिक लगाई दौड़, बना विश्व रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के 40 वर्षीय क्रिस टर्नबुल नाम के व्यक्ति ने 'दुनिया में सबसे तेज पैदल यात्रा' का 20 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़कर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। क्रिस ने ऑस्ट्रेलिया के शहर पर्थ से लेकर सिडनी तक 39 दिन, 8 घंटे और 1 मिनट में 3,864 किलोमीटर दौड़ लगाई। इस पूरी दूरी को तय करने के लिए वह हर दिन लगभग 100 किलोमीटर दौड़े।
क्रिस ने तोड़ा साल 2002 का विश्व रिकॉर्ड
इस रिकॉर्ड से क्रिस ने साल 2002 में बने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जो एक व्यक्ति ने 67 दिन, 2 घंटे और 57 मिनट में बनाया था। दो बच्चों के पिता क्रिस ने यह रिकॉर्ड बनाने का फैसला इसलिए किया क्योंकि वह अपने जीवन में एक बड़ा रोमांच चाहते थे और उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें लगा कि यह अपने देश को देखने का एक शानदार तरीका होगा।
रिकॉर्ड बनाने के लिए किया 3 महीने तक गहन प्रशिक्षण- क्रिस
क्रिस ने कहा, "मैंने दौड़ के दोनों सिरों पर समुद्र के पानी को छुआ। इस दौरान मुझे कई खूबसूरत नजारे देखे और बहुत से मिलनसार लोगों से मिला।" क्रिस ने बताया कि उन्होंने इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए 3 महीने तक गहन प्रशिक्षण किया, जिसके दौरान वह हर दिन लंबी दूरी तक दौड़ते थे। उन्होंने आगे बताया कि उनकी ज्यादातर दौड़ ऑस्ट्रेलिया के दूरदराज के हिस्सों से होकर गुजरी इसलिए सहायता दल, आपूर्ति और आकस्मिक योजनाएं जरूरी थी।
क्रिस पहले भी कर चुके हैं ऐसे साहसिक कार्य
यह पहली बड़ी चुनौती नहीं है, जिसे क्रिस ने अपनाया, बल्कि इससे पहले वह सिडनी से मेलबर्न तक दौड़ चुके हैं। इसके अतिरिक्त कई अल्ट्रामैराथन पूरे कर चुके हैं और किंग आइलैंड के रास्ते तस्मानिया से विक्टोरिया तक बोटिंग कर चुके हैं। क्रिस ने कहा कि यह रिकॉर्ड ब्रेकिंग यात्रा उनकी योजना के अनुरूप नहीं थीं, फिर भी इतने समय में इतनी ज्यादा दूरी तय करके वह बहुत खुश हैं।
रास्ते में आई कई दिक्कतें
क्रिस ने बताया, "कुछ जगहों पर बारिश के कारण सड़कों पर फिसलन थी, जहां मुझे संभलकर दौड़ना पड़ा और हर दिन अपने 100 किलोमीटर को पूरा करने के लिए मैने खाने पर भी ध्यान नहीं दिया और सिर्फ सैंडविच का सेवन किया। हालांकि, मुझे मेरी मेहनत का फल मिला।" क्रिस मे आगे कहा कि उन्हें साहसिक और चुनौतीपूर्ण कार्य करने पसंद है इसलिए वह भविष्य में भी और रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेंगे।