चीन: 4 वर्षीय बच्ची ने निगल लिए 61 मैग्नेटिक बीड्स, रिपोर्ट देखकर बेहोश हो गए पेरेंट्स
चीन से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिस पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल होगा। यहां एक चार साल की बच्ची ने एक-एक कर 61 मैग्नेटिक बीड्स निगल लिए, जिसके बाद उसके पेट में असहनीय दर्द होने लगा। इसके बाद डॉक्टरों ने तीन घंटों तक बच्ची की सर्जरी कर उसके पेट से 61 बीड्स निकालें और आंत में हुए कई छेद बंद किए। फिलहाल बच्ची खतरे से बाहर बताई जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट के मुताबिक, एक महीने पहले चार साल की बच्ची के पेट में दर्द महसूस हुआ था। जब दर्द उसकी बर्दाश्त से बाहर चला गया तो उसके परिवारजन उसे हांगझोऊ प्रांत के एक अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने दर्द के पीछे का कारण जानने के लिए बच्ची का एक्स-रे करने के लिए कहा। रिपोर्ट में पता चला कि बच्ची के पेट में बहुत सारे बीड्स हैं, जिसकी वजह से उसे दर्द हो रहा है।
बीड्स के कारण बच्ची के आंत में हो गए थे कई छेद
डॉक्टरों ने जब इस बात की जानकारी पेरेंट्स को दी तो वे हैरान रह गए और बेहोश हो गए। वहीं बच्ची के पेट में बीड्स इतने ज्यादा दिख रहे थे कि डॉक्टर ने तुरंत ऑपरेशन करने की योजना बनाई। इसके बाद डॉक्टरों ने तीन घंटे तक ऑपरेशन करके बच्ची के पेट से 61 बीड्स निकाले और पेट में बीड्स के चिपकने की वजह से आंत में बने घावों को भी सिल दिया।
बच्ची ने अनजाने में खा लिए थे बीड्स
डॉक्टरों ने बताया कि अगर बच्ची के इलाज में देर होती तो उसकी जान बचाना मुश्किल हो जाता, लेकिन अब ऑपरेशन के बाद वह सुरक्षित है। वहीं बच्ची के परिजनों ने कहा, "हमारी बच्ची के पेट में पिछले कुछ दिनों से दर्द महसूस होता था, लेकिन हमने इस पर ज्यादा गौर नहीं किया। जब यह दिक्कत बढ़ने लगी तो जांच करवाई गई। हमें इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी कि उसने बीड्स निगल लिए हैं।"
न्यूजबाइट्स प्लस
मैग्नेटिक बीड्स बच्चों के खेलने के लिए छोटी-छोटी रंग-बिरंगी मोती के आकार की होती हैं, जो मैग्नेट की वजह से एक-दूसरे से जुड़ी हुई होती हैं। इससे बच्चे अलग-अलग स्ट्रक्चर बनाते हैं।
आयरलैंड में एक बुजुर्ग महिला ने निगल ली थी 55 बैटरियां
इससे पहले आयरलैंड के डबलिन में एक बुजुर्ग महिला के पेट से 55 बैटरियां निकाली गई थीं। महिला ने खुद को नुकसान पहुंचाने के लिए ये बैटरी खाई थीं। डॉक्टरों का कहना था कि आमतौर पर ठोस चीजों से पाचन क्षेत्र अवरुद्ध हो जाता है, लेकिन पेट में 55 बैटरियों की वजह से ऐसा कुछ नहीं हुआ। पेट में मौजूद 55 बैटरियों का वजन ज्यादा होने के बावजूद भी महिला के पेट की संरचना बिल्कुल ठीक थी।