ब्रिटेन: कैंसर से पीड़ित कुतिया की अंतिम यात्रा में शामिल हुए 30 अन्य कुत्ते, जानें मामला
यदि हम किसी के साथ मन से जुड़ जाते हैं, फिर चाहें वह इंसान हो या जानवार तो उन्हें अलविदा कहना आसान नहीं होता है। ब्रिटेन की एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। महिला को जब पता चला कि उसकी सबसे करीबी पालतू कुतिया ईला ओरल कैंसर से पीड़ित है तो वह काफी दुखी हो गईं। इसके बावजूद ईला को खुशी-खुशी अलविदा करने के लिए उन्होंने उसकी आखिरी यात्रा में कुछ अनोखा किया।
क्या है पूरा मामला?
ब्रिटेन के यॉर्कशायर में रहने वाली सारा कीथ ने बॉर्डर कुली नस्ल की 12 वर्षीय ईला को अपनी बच्ची की तरह पाला है। कैंसर से पीड़ित होने के कारण ईला काफी दर्द में थीं। ईला के दर्द को कम करने और आखिरी पल को खूबसूरत बनाने के लिए सारा ने ब्रिजलिंगटन में फ्राइसथोर्प समुद्र तट पर विशेष आउटिंग की योजना बनाई। इसके लिए सारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अन्य लोगों को शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।
अंतिम यात्रा में 30 से अधिक कुत्ते हुए शामिल
सारा ईला को लेकर जब समुद्र तट पर पहुंचीं तो वहां 30 से ज्यादा कुत्ते और 25 मालिकों को देखकर वह बेहद हैरान रह गईं। सारा ने बताया कि उन्होंने सिर्फ एक पोस्ट किया था, जिससे उन्हें इतने लोगों के जुड़ने की उम्मीद नहीं थी।
ऐसी रही ईला की अंतिम यात्रा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस यात्रा में 30 से ज्यादा शामिल कुत्तों में बॉर्डर कुली नस्ल के कुत्तों का एक ग्रुप भी मौजूद था। ईला भी उसी नस्ल की थी, इसलिए अपनों का साथ पाकर वह अपने आखिरी सफर में काफी खुश हो गईं। ईला को हमेशा से अन्य कुत्तों के साथ खेलना पसंद था और गठिया और कैंसर होने के बावजूद वह सभी कुत्तों के साथ खूब दौड़ी और खेली।
11 साल का रहा सारा के साथ ईला का सफर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा के पास वैसे तो बहुत पालतू कुत्ते हैं, लेकिन उनके लिए ईला सबके अलग थी और उसके साथ उन्होंने 11 साल बिताए। बता दें कि आउटिंग के लिए सारा ने सोमवार का दिन चुना था, इसलिए उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि इतने लोग इस अंतिम यात्रा में शामिल हो जाएंगे। सारा के मुताबिक, इस अंतिम यात्रा में देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग उनके साथ जुड़े और ईला को ढेर सारा प्यार दिया।