इंग्लैंड: 285 साल पुराने नींबू की करीब 1.5 लाख रुपये में हुई नीलामी
नीलामी में अकसर ऐसी चीजें नीलाम होती हैं,, जो भले ही आपको दिखने में आम लगे, लेकिन उनकी खासियत के कारण उनकी बोली लाखों-करोड़ों रुपये में लगती है। ऐसा ही कुछ इंग्लैंड में हुई एक नीलामी में हुआ। यहां 285 साल पुराना सूखा नींबू 1 लाख रुपये से अधिक में नीलाम हुआ। करीब 2 इंच का यह नींबू घर की सफाई के दौरान एक अलमारी में पाया गया था। आइए इस नीलामी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
कहां की गई नीलामी?
यह नीलामी इंग्लैंड के श्रॉपशायर में ब्रेटेल्स नीलामीघर द्वारा की गई। नीलामीकर्ता के मुताबिक, एक व्यक्ति को अपने चाचा की 19वीं सदी की एक छोटी अलमारी मिली। उसे लगा कि यह मूल्यवान हो सकता है, जिस वजह से वह इसे नीलामी घर में ले आया। इसके बाद जब नीलामीकर्ता इस अलमारी की तस्वीरें खींच रहे थे तो इसकी एक दराज में उन्हें 285 साल पुराना एक सूखा नींबू मिला। उन्होंने अलमारी के साथ इसे भी फिर नीलामी में रख दिया गया।
अलमारी से अधिक कीमत पर बिका नींबू
इस नींबू के छिलके, 'मिस्टर पी लू फ्रैंचिनी द्वारा 4 नवंबर, 1739 को मिस ई बैक्सटर को दिया गया' लिखा था। ऐसा माना जाता है कि वह इसे एक रोमांटिक उपहार के रूप में भारत से इंग्लैंड लेकर गए थे। नीलामीकर्ता डेविड ब्रेटेल ने कहा, "हमें अनुमान था कि यह नींबू 4,200-6,300 रुपये में बिकेगा, लेकिन इसकी बिक्री 1,400 पाउंड यानी 1.47 लाख रुपये में हुई।" दूसरी तरफ अलमारी महज महज 32 पाउंड (लगभग 3,360 रुपये) में बिकी।
शाही वेडिंग केक का एक टुकड़ा 1 लाख रुपये में बिका
इससे पहले भी कई साल पुराने खाद्य पदार्थों की नीलामी हो चुकी है। पिछले साल जून में जय नामक व्यक्ति ने लंदन में हुई राजकुमार विलियम और कैथरीन मिडलटन की शादी के केक के एक टुकड़े को 1,700 पाउंड (लगभग 1.78 लाख रुपये में खरीदा था। हैरानी की बात यह रही कि जैसे ही जय के पास यह 12 साल पुराना केक का टुकड़ा आया तो उन्होंने उसे खा लिया और इसे बेहद स्वादिष्ट बताया।
6 साल पुराने चीज़ बर्गर की इंटरनेट पर हुई नीलामी
साल 2019 में एक 6 साल पुराने चीज़ बर्गर की नीलामी हुई, जिसके लिए 62.65 डॉलर (लगभग 4,400 रुपये) की बोली लगी थी। ओंटारियो के रहने वाले डेव अलेक्जेंडर नाम के एक व्यक्ति ने अपने घर में इस बर्गर और कुछ फ्राइज को रखा था, जिसे बेचने के लिए उन्होंने eBay पर विज्ञापन डाला था। डेव को बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी कि 6 साल पुराना बर्गर इतने पैसे में बिक जाएगा।