छह साल पुराने चीज़ बर्गर की इंटरनेट पर हुई नीलामी, 4,000 रुपये से ऊपर पहुंची बोली
क्या है खबर?
कई लोगों को पुरानी चीज़ों से कुछ ज़्यादा ही लगाव होता है। ऐसे में वो पुरानी और न मिलने वाली चीज़ों को नीलामी में ख़रीदते हैं। ऐसी चीज़ों की कीमत बहुत ज़्यादा होती है।
पुरानी चीज़ों की नीलामी तो समझ में आती है, लेकिन कोई भला नीलामी में छह साल पुराना बर्गर कैसे ख़रीद सकता है।
जी हाँ, हाल ही में एक छह साल पुराने चीज़ बर्गर की नीलामी हुई, जिसके लिए 62.65 डॉलर (लगभग 4,400 रुपये) की बोली लगी।
विज्ञापन
बर्गर को बेचने के लिए डाला eBay पर विज्ञापन
आप सोच रहे होंगे जहाँ लोग खाने-पीने की ताज़ी चीज़ें ख़रीदते हैं, वहाँ भला कौन इस पुराने बासी बर्गर को बेचेगा?
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में ओंटारियो के रहने वाले डेव अलेक्ज़ेंडर नाम के एक व्यक्ति ने लगभग छह साल पुराने चीज़ बर्गर को नीलाम किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डेव ने अपने घर में पिछले छह साल से एक बर्गर और कुछ फ़्राइज रखे थे, जिसे बेचने के लिए उन्होंने eBay पर विज्ञापन डाला।
नीलामी
छह दिनों में 30 डॉलर से 62.65 डॉलर तक पहुंची बोली
विज्ञापन डालने के बाद जो हुआ, वह और भी ज़्यादा हैरान करने वाला था।
डेव को बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी कि छह साल पुराना बर्गर इतने पैसे में बिक जाएगा। विज्ञापन देखते ही ख़रीदारों के फोन उनके पास आने लगे।
डेव ने बर्गर की नीलामी के लिए 30 डॉलर (लगभग 2,000 रुपये) कीमत रखी थी, जो देखते ही देखते छह दिनों में 62.65 डॉलर (लगभग 4,400 रुपये) तक पहुँच गई। यह देखकर डेव की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा।
शुरुआत
साल 2012 में मैकडॉनल्ड से खरीदा था बर्गर
डेव ने बताया कि उनकी बेटी ने 06 जून, 2012 को बर्गर और फ़्राइज ख़रीदने के लिए कहा था। इसके बाद उन्होंने इसे ख़रीदकर घर के शेल्फ़ में रखा, जो अब तक रखा रहा।
वहीं, शहर के लोगों का मानना है कि मैकडॉनल्ड के फ़ूड्स कभी ख़राब नहीं होते हैं। इसी वजह से डेव ने घर में छह साल तक बर्गर को संभालकर रखा और अब उसे नीलाम कर दिया।
नीलामी की कीमत ख़रीदी गई कीमत से कहीं ज़्यादा है।