केरल: 2 वर्षीय बच्चे ने निगली टीवी रिमोट की बैटरी, करना पड़ा ऑपरेशन
अक्सर बच्चे कुछ खेलते-खेलते चीजें अपने मुंह में डाल लेते हैं, लेकिन कभी-कभी वही चीज वह निगल भी जाते हैं, जिसकी वजह से उन्हें परेशानी हो जाती है। केरल में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां दो साल का बच्चा ऋषिकेश घर पर खेल रहा था और खेलते-खेलते उसने टीवी रिमोट की बैटरी निगल ली। इसके बाद बच्चे के माता-पिता तुरंत उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने 20 मिनट में बच्चे के पेट से बैटरी निकाल दी।
एंडोस्कोपी के माध्यम से बच्चे के पेट से निकाली गई बैटरी
केरल के तिरुवनंतपुरम के बाहरी इलाके में स्थित निम्स अस्पताल में ऋषिकेश को भर्ती कराया गया। यहां गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट जयकुमार को जब पता चला कि बच्चे ने टीवी रिमोट की बैटरी निगल ली है तो उन्होंने अपनी टीम के साथ बच्चे का ऑपरेशन करने की तैयारी शुरू की। इसके बाद डॉक्टर्स की टीम ने एंडोस्कोपी के माध्यम से बच्चे के पेट से बैटरी को सफतलापूर्वक निकाल दिया। समय रहते ऑपरेशन हो जाने की मदद से अब बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है।
स्थानीय अस्पताल से रेफर कर दूसरे अस्पताल में हुआ बच्चे का इलाज
बच्चे का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर जयकुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "ऋषिकेश ने जब बैटरी निगली तो उसके माता-पिता पहले उसे अपने घर के पास एक स्थानीय अस्पताल में ले गए थे, लेकिन वहां बच्चे का इलाज नहीं हो सका। इसके बाद बच्चे को निम्स अस्पताल लाया गया। जब हमने सुना कि बच्चे के पेट में बैटरी है तो बगैर देरी किए हमने ऑपरेशन की तैयारी शुरू कर दी।"
5 सेंटीमीटर लंबी और 1.5 सेंटीमीटर चौड़ी थी रिमोट की बैटरी
डॉक्टर जयकुमार ने आगे कहा कि ऑपरेशन शुरू होने से पहले उन्होंने बच्चे को एनेस्थीसिया दिया और फिर करीब 20 मिनट में उसके पेट से बैटरी निकाल दी। डॉक्टर ने कहा, "ऑपरेशन करने में देरी होती तो बैटरी कहीं और जा सकती थी और तब बैटरी निकालना मुश्किल हो जाता। फिलहाल बच्चा स्वस्थ और बिल्कुल ठीक है।" बता दें कि बच्चा खेलते वक्त पांच सेंटीमीटर लंबी और डेढ़ सेंटीमीटर चौड़ी बैटरी निगल लिया था।
आयरलैंड में एक बुजुर्ग महिला ने निगल ली थी 55 बैटरियां
इससे पहले आयरलैंड के डबलिन में एक बुजुर्ग महिला के पेट से 55 बैटरियां निकाली गई थीं। महिला ने खुद को नुकसान पहुंचाने के लिए ये बैटरी खाई थीं। डॉक्टरों का कहना था कि आमतौर पर ठोस चीजों से पाचन क्षेत्र अवरुद्ध हो जाता है, लेकिन पेट में 55 बैटरियों पर ही महिला के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ। पेट में मौजूद 55 बैटरियों का वजन ज्यादा होने के बावजूद भी महिला के पेट की संरचना बिल्कुल ठीक थी।