110 साल पुरानी मोटरसाइकिल लगभग 11 करोड़ रुपये में बिकी, अब तक की सबसे महंगी नीलामी
क्या है खबर?
आजकल बाजार में कई तरह के मोटरसाइकिल मॉडल मौजूद हैं, लेकिन पुरानी मोटरसाइकिल की बात ही कुछ और है। इसलिए तो आज वे लाखों-करोड़ों में बिकती हैं।
ऐसे ही एक नीलामी के दौरान एक पीले रंग की 110 साल पुरानी मोटरसाइकिल 13,20,000 डॉलर यानी 11 करोड़ से ज्यादा रुपये में नीलाम हुई है।
ये मोटरसाइकिल इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनी हुई है, जिस कारण नीलामी में इतनी महंगी बिकी।
आइए जानते हैं कि नीलामी कहां हुई।
नीलामी
कहां नीलाम की गई मोटरसाइकिल?
इस मोटरसाइकिल को अमेरिका के राज्य नेवादा के शहर लास वेगास में आयोजित एक मेकम नीलामी कार्यक्रम के दौरान बेचा गया है।
ये अर्बन एस. हिर्श क्लेक्शन की साइक्लोन वी-ट्विन मोटरसाइकिल है, जो साल 1915 में बनी थी।
मेकम के मुताबिक, केवल 14 साइक्लोन वी-ट्विन मोटरसाइकिल आज पूरी दुनिया में मौजूद हैं, जिसे इंजीनियर एंड्रयू स्ट्रैंड द्वारा डिजाइन किया गया था।
साइक्लोन का 996 सीसी, 45 डिग्री वी-ट्विन इंजन अमेरिका में ओवरहेड-कैमशाफ्ट का उपयोग करने वाला पहला था।
अन्य मोटरसाइकिल
इसस पहले भी करोड़ों रुपये में बिक चुकी हैं मोटरसाइकिल
इस मोटरसाइकिल मे साल 2023 में सबसे महंगी मोटरसाइकिल सेट के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिसमें 1908 हार्ले-डेविडसन 'स्ट्रैप टैंक' 9,35,000 डॉलर यानी 8 करोड़ से ज्यादा रुपये में बिका था।
इसके अतिरिक्त अर्बन एस. हिर्श क्लेक्शन की एक अन्य मोटरसाइकिल 'क्रॉकर ट्विन' 8,80,000 डॉलर (लगभग 7 करोड़ रुपये) में बिकी थी, जिससे ये नीलामी में बिकने वाली तीसरी सबसे महंगी मोटरसाइकिल बन गई।
खरीदारी
किसने खरीदी मोटरसाइकिल?
साइक्लोन और क्रॉकर, दोनों मोटरसाइकिलें पहले दिवंगत अर्बन एस. हिर्श की थी, जो एक अखबार व्यवसायी था और मोटरसाइकिलों के शौकीन थे।
नीलामी से पहले हिर्श की मोटरसाइकिलें उनकी अपनी हवेली में स्थित एक निजी संग्रहालय में प्रदर्शित थीं, जिनमें से एक मोटरसाइकिल अब अज्ञात खरीदार के नाम हो चुकी है।
हालांकि, अभी इस मोटरसाइकिल को हाईवे और सड़कों पर चलाने की मंजूरी नहीं दी गई है।
अन्य नीलामी
लगभग 125 करोड़ रुपये में नीलाम हुई थी फेरारी
इससे कुछ महीने पहले जर्मनी के पूर्व रेस-कार चालक माइकल शूमाकर की 2003 में चैंपियनशिप जीतने वाली कार F2003-GA को साल 2022 में एक नीलामी में 1.5 करोड़ डॉलर (अब के करीब 125 करोड़ रुपये) में बेची गई थी।
हाल ही में शूमाकर की 8 घड़ियों की भी नीलामी की गई थी। इन सभी घड़ियों को कुल 41 लाख यूरो (लगभग 37.5 करोड़ रुपये) में बेचा गया था।