भोपाल: 103 साल के व्यक्ति ने की तीसरी शादी, 54 साल छोटी है पत्नी
कहते हैं प्यार में लोग उम्र नहीं देखते और यह बात मध्य प्रदेश के भोपाल में रहने वाले एक दंपति ने सच साबित की है। यहां 103 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने से 54 साल छोटी महिला से शादी की है। कमाल की बात तो यह है कि व्यक्ति की यह तीसरी शादी है और उसका कहना है कि उसने यह शादी अकेलापन दूर करने के लिए की है। आइये उनकी कहानी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला भोपाल के इतवारा में रहने वाले हबीब नजर का है। वे एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हैं और उन्होंने पिछले साल 49 वर्षीय फिरोज जहां नामक महिला से तीसरी शादी की थी। उनकी यह शादी लोगों की नजर में तब आई, जब निकाह के बाद फिरोज को घर ले जाते हुए हबीब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में घर के आसपास के लोग उन्हें मुबाकरबाद देते हुए भी दिखे।
हबीब ने शादी करने का बताया यह कारण
तीसरी बार निकाह करने पर हबीब ने बताया कि उम्र के इस पड़ाव में आने के बाद उनके पास खिदमत के लिए कोई नहीं था, इसलिए उन्होंने तीसरी बार निकाह किया। उन्होंने आगे कहा, "मेरा पहला निकाह नासिक में हुआ था और दूसरा निकाह लखनऊ में हुआ था। हालांकि, पत्नियों की मृत्यु के बाद मैं अकेला रह गया और मेरी देखभाल के लिए कोई नहीं, इसलिए मैंने पिछले साल तीसरा निकाह किया।"
फिरोज ने इसलिए शादी के लिए कहा था 'हां'
फिरोज ने भी हबीब से शादी करने के पीछे का कारण खुलकर बताया है। उन्होंने कहा, "पहले मैंने इस निकाह के लिए मना कर दिया था, लेकिन बाद में मैंने पति की खिदमत के लिए निकाह करने का फैसला किया था। मैंने सोच-समझकर अपनी मर्जी से ही यह निकाह किया है और इससे बहुत खुश भी हूं। मेरे पति इस उम्र में भी पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें कोई गंभीर बीमारी भी नहीं है।"
अमेरिका से भी सामने आ चुका है ऐसा मामला
अमेरिका में एक 23 वर्षीय जैकी एप्सटीन नामक महिला ने अपने से 42 साल बड़े पुरुष डेविड से शादी की थी। इन दोनों की मुलाकात 2016 में डेटिंग ऐप पर हुई थी और 2 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद परिवार की सहमति से उन्होंने शादी कर ली। इसमें हैरानी वाली बात यह है कि डेविड की उम्र जैकी के माता-पिता से भी ज्यादा है, इसके बावजूद उन्हें इस रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं थी।