जिम्बाब्वे बनाम वेस्टइंडीज: गैरी बैलेंस ने लगाया शतक, ऐसा रहा चौथा दिन
क्या है खबर?
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच बुलवायो में खेला जा रहा सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ की ओर अग्रसर हो गया है। मैच के चौथे दिन की समाप्ति तक कैरेबियाई टीम ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 21 रन बना लिए हैं और कुल बढ़त 89 रन की हो गई है।
इससे पहले मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी 379/9 पर घोषित की थी।
आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।
जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे ने नियमित अंतराल में गंवाए विकेट
कल के स्कोर 114/3 से आगे खेलने उतरी जिम्बाब्वे को चौथा झटका 128 के स्कोर पर लग गया। कल अर्धशतक पूरा कर चुके इनोसेंट कैया 67 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जिम्बाब्वे ने नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाए और एक समय टीम का स्कोर 192/7 का स्कोर हो गया।
इसके बाद गैरी बैलेंस ने शतक (137*) लगाकर अच्छा संघर्ष किया। निचले क्रम में ब्रैंडन मवूता (56) ने भी अर्धशतक लगाया।
उपलब्धि
बैलेंस ने हासिल की ये उपलब्धि
बैलेंस अब दो देशों के लिए टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें, बैलेंस पहली बार जिम्बाब्वे की ओर से कोई टेस्ट खेल रहे हैं और इससे पहले इंग्लैंड से 23 टेस्ट (4 शतक) खेल चुके हैं।
बैलेंस से पहले केप्लर वेसल्स दो देशों के लिए (ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका) टेस्ट में शतक जड़ चुके हैं। वनडे में दो देशों के लिए शतक एड जॉयस, इयोन मोर्गन और मार्क चैपमैन लगा चुके हैं।
मवूता
मवूता ने लगाया पहला अर्धशतक
मवूता ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने 132 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 56 रन की पारी खेली।
इससे पहले उन्होने वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान गेंदबाजी में पांच विकेट (5/140) लिए थे। मवूता ने शतकवीर बैलेंस के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 135 रन की साझेदारी की। वह तेज गेंदबाज जेसन होल्डर की गेंद पर बोल्ड हो गए।
लेखा-जोखा
वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में नहीं गंवाया कोई विकेट
चौथे दिन के आखिरी सत्र की समाप्ति से कुछ समय पहले जिम्बाब्वे ने 125 ओवर खेलकर 379/9 पर अपनी पारी घोषित की।
वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में कोई नुकसान नहीं होने दिया और आज 13 ओवर बल्लेबाजी की।
चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक क्रीज पर फिलहाल कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (11) और तेजनारायण चंद्रपॉल (10) बने हुए हैं। बता दें, इस सलामी जोड़ी ने पहली पारी में जोरदार बल्लेबाजी की थी।