जिम्बाब्वे बनाम वेस्टइंडीज: ब्रैंडन मवूता ने लिए टेस्ट में पहली बार पारी में 5 विकेट
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान टीम के स्पिनर ब्रैंडन मवूता ने पांच विकेट लिए हैं। तीसरा टेस्ट खेल रहे मवूता ने पहली बार पारी में पांच विकेट हासिल किए हैं। अपना 41वां ओवर फेंकते हुए मवूता ने यह उपलब्धि हासिल की है। मवूता ने 41 फर्स्ट-क्लास मैचों में 158 विकेट हासिल किए हैं और इस दौरान सात बार पारी में पांच विकेट लिए हैं।
वेस्टइंडीज ने की है कमाल की बल्लेबाजी
पहले दो दिन तक जिम्बाब्वे को एक भी विकेट नहीं मिला था, लेकिन तीसरे दिन उन्होंने वापसी की है। तेजनारायण चंद्रपॉल और क्रैग ब्रैथवेट (182) ने पहले विकेट के लिए 336 रनों की बड़ी साझेदारी की थी। हालांकि, मवूता की शानदार गेंदबाजी के चलते खबर लिखे जाने तक कैरेबियन टीम का स्कोर 443/6 हो चुका है। चंद्रपॉल ने करियर के पहले शतक को दोहरे शतक में तब्दील कर लिया है