
जिम्बाब्वे बनाम वेस्टइंडीज: गैरी बैलेंस ने लगाया शानदार शतक, हासिल की ये उपलब्धि
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ बुलवायो में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बल्लेबाज गैरी बैलेंस ने शानदार शतक लगाया है। यह उनके टेस्ट करियर का पांचवा शतक है।
दिलचस्प यह है कि जिम्बाब्वे की टीम से यह उनका पहला शतक है। वह इससे पहले इंग्लैंड की ओर से टेस्ट प्रारूप में चार शतक लगा चुके हैं।
उनकी पारी की बदौलत जिम्बाब्वे ने अपना संघर्ष जारी रखा है।
साझेदारी
बैलेंस ने की शतकीय साझेदारी
मैच के चौथे दिन के दूसरे सत्र के दौरान बैलेंस ने 190 गेंदों में अपना शतक पूरा किया है। उन्होंने आठवें विकेट के लिए ब्रैंडन मवूता के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की है। जब जिम्बाब्वे ने 114 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खो दिया था, तब बैलेंस बल्लेबाजी के लिए आए थे।
उनके निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ टिककर बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर 350 के पार पहुंचा दिया है।
उपलब्धि
दो देशों के लिए शतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने बैलेंस
बैलेंस अब दो देशों के लिए टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें, बैलेंस पहली बार जिम्बाब्वे की ओर से कोई टेस्ट खेल रहे हैं और इससे पहले इंग्लैंड से 23 टेस्ट (4 शतक) खेल चुके हैं।
बैलेंस से पहले केप्लर वेसल्स दो देशों के लिए (ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका) टेस्ट में शतक जड़ चुके हैं।
वनडे में दो देशों के लिए शतक एड जॉयस, इयोन मोर्गन और मार्क चैपमैन लगा चुके हैं।
टेस्ट करियर
ऐसा रहा है बैलेंस का टेस्ट करियर
बाएं हाथ के बल्लेबाज बैलेंस ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की ओर से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने इंग्लैंड से 23 टेस्ट खेले, जिसमें 37.45 की औसत से 1,498 रन बनाए। उन्होंने इंग्लैंड से अपना आखिरी टेस्ट 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
यह वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका टेस्ट में दूसरा शतक है। वह कैरेबियाई टीम के खिलाफ 450 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
पहला टेस्ट
पहला टेस्ट ड्रॉ की ओर अग्रसर
बुलवायो में खेला जा रहा सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ की ओर अग्रसर हो गया है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी तेजनारायण चंद्रपॉल के दोहरे शतक (207*)की मदद से 447/6 पर घोषित की थी।
उनके अलावा कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने 182 रन का योगदान दिया था। इस समय चौथे दिन के तीसरे सत्र का खेल जारी है और जिम्बाब्वे ने खबर लिखे जाने तक 359/9 का स्कोर बना लिया है। इस समय क्रीज पर बैलेंस (127*) सुरक्षित हैं।