जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड: कैसा रहा है वनडे में एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन?
क्या है खबर?
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने हाल ही में खेली गई टी-20 में आयरलैंड को 2-1 से हराया। सीरीज के तीसरे और आखिरी टी-20 को जिम्बाब्वे ने चार विकेट से जीता था। अब दोनों देशों के बीच 18 जनवरी से वनडे सीरीज खेली जानी है।
सीरीज के दूसरे और तीसरे वनडे क्रमशः 21 और 23 जनवरी को खेले जाने हैं। यह तीनों मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाने हैं।
इस बीच वनडे में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
बराबरी पर रहा है आपसी मुकाबला
वनडे प्रारूप में दोनों टीमों के बीच अब तक कड़ी टक्कर देखने को मिली है।
जिम्बाब्वे और आयरलैंड क्रिकेट टीम अब तक 16 वनडे मैचों में आपस में भिड़े हैं और दोनों ने सात-सात मैच जीते हैं। इनके अलावा एक मैच बारिश की भेंट चढ़ा है जबकि 2007 में खेला गया एक वनडे टाई पर समाप्त हुआ था।
दोनों टीमें आखिरी बार 2021 में वनडे सीरीज खेली थी, जो 1-1 से ड्रा रही थी।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सीन विलियम्स ने पिछले साल वनडे में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए आठ मैचों में 33.87 की औसत से 271 रन बनाए थे। रयान बर्ल ने पिछले साल 20.9 की औसत से 10 विकेट लिए और बल्ले से 204 रन बनाए थे।
आयरलैंड के लिए हैरी टेक्टर ने पिछले साल 76.80 की औसत से 384 रन बनाए।
गेंदबाजी विभाग में ऑफ स्पिनर एंडी मैकब्रिन शानदार रहे थे। उन्होंने 2022 में छह मैचों में 11 विकेट झटके थे।
जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे के खिलाड़ी बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन 3,000 वनडे रन पूरे करने वाले जिम्बाब्वे के 10वें बल्लेबाज बनने से सिर्फ 101 रन दूर हैं।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ल्यूक जोंगवे 100 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे करने से नौ विकेट दूर हैं।
अनुभवी तेज गेंदबाज तेंदाई चतारा लिस्ट-A क्रिकेट में 250 विकेट पूरे करने से सात विकेट दूर हैं।
वेलिंगटन मसाकाद्जा को 50 ओवर के प्रारूप में 100 विकेट पूरे करने के लिए 11 विकेट की आवश्यकता है।
आयरलैंड
आयरलैंड के ये खिलाड़ी बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
टेक्टर वनडे क्रिकेट में 1,000 रन पूरे करने से सिर्फ 105 रन दूर हैं।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने से पांच विकेट पीछे हैं।
बैरी मैक्कार्थी ने वनडे में 94 विकेट लिए हैं और विकेटों का शतक लगाने के करीब हैं।
अनुभवी ऑलराउंडर जॉर्ज डॉकरेल (93) भी 100 विकेट पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा वह इस प्रारूप में 1,000 रन पूरे करने से 114 रन दूर हैं।