विराट कोहली को लेकर जहीर खान का बयान, कहा- अब उनसे मेंटॉर की भूमिका की उम्मीद
भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खत्म हुई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने 197 रन बनाए। जियो सिनेमा पर बातचीत में जहीर खान ने कहा, "विराट को करियर के इस हिस्से का आनंद लेना चाहिए जहां वह शुभमन गिल और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे। करियर के इस पड़ाव पर उनसे मेंटॉर की भूमिका की भी उम्मीद की जाएगी।"
कोहली ने खेले हैं 500 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले
हाल ही में विराट ने अपने करियर का 500वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला। इस मैच में उन्होंने शतक भी लगाया। कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 500 मैच की 559 पारियों में 76 शतक लगाए हैं। इस सूची में शीर्ष पर भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 664 मैच की 782 पारियों में 100 शतक लगाए हैं। कोहली ने अपने करियर में अब तक 111 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं।