Page Loader
विश्व कप की टीम में नहीं चुने जाने पर मायूस थे चहल, खुद बताई ये बात
युजवेंद्र चहल

विश्व कप की टीम में नहीं चुने जाने पर मायूस थे चहल, खुद बताई ये बात

Nov 15, 2021
08:24 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल को जगह नहीं दी गई थी। उनसे पहले राहुल चाहर के रूप में लेग स्पिनर को भारतीय दल में शामिल किया गया था। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए टीम में वापस लौटे चहल ने बताया कि विश्व कप की टीम में जगह नहीं बना पाने से वह मायूस हो गए थे। जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।

बयान

मुझे काफी बुरा लगा था और मैं मायूस था- चहल

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 63 विकेट ले चुके चहल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से इस बारे में कहा, "मैं चार साल से टीम से बाहर नहीं गया था लेकिन फिर एक बड़े टूर्नामेंट में मुझे टीम से बाहर कर दिया गया। मुझे काफी बुरा लगा था। मैं दो-तीन दिन तक मायूस था, लेकिन फिर IPL का दूसरा चरण नजदीक था। मैं अपने कोच के पास गया और उनसे बात की। मेरी पत्नी और परिवार लगातार मुझे प्रोत्साहित कर रहे थे।"

पूर्व बयान

चहल को नहीं चुनने को लेकर क्या बोले थे चयनकर्ता?

टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कहा था, "हमें ऐसा लेग स्पिनर चाहिए था, जो अधिक गति से गेंद फेंक सके। हमने राहुल चाहर को अच्छी गति के साथ गेंदबाजी करते देखा था। हमारी सोच यही थी कि हमें ऐसे स्पिनर की जरूरत है, जो तेज गति के साथ पिच से अच्छी ग्रिप हासिल कर सके।" चयनकर्ता ने कहा कि उन्होंने चहल और राहुल के नाम पर काफी विचार किया और आखिरकार राहुल पर सबकी सहमति बनी।

पूर्व बयान

गति रही चहल के बाहर होने का मुख्य कारण- कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चहल की धीमी गति को उन्हें टीम से बाहर करने का मुख्य कारण बताया था। टी-20 विश्व कप से पहले कप्तानों द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने कहा, "चहल को बाहर करना काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन हमने राहुल को बैक करने का निर्णय लिया। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिसने पिछले कुछ सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा वह अच्छी गति से गेंदबाजी करते हैं।"

जानकारी

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे चहल

चहल ने पिछले दो सालों में निराशाजनक प्रदर्शन किया है। 2020 की शुरुआत से चहल ने 13 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं और 41.36 की औसत से 11 विकेट ही लिए हैं। इस बीच वह महंगे (इकॉनमी रेट- 8.92) भी साबित हुए हैं।

IPL 2021

राहुल से बेहतर था चहल का IPL में प्रदर्शन

विश्व कप से पहले IPL की बात करें तो चहल ने राहुल की बजाए बेहतर प्रदर्शन किया था। चहल ने IPL 2021 में खेले 15 मैचों में 18 विकेट लिए तो वही राहुल ने 11 मैचों में 13 विकेट हासिल किए। UAE लेग में राहुल को कुछ मैचों के लिए मुंबई इंडियंस ने प्लेइंग इलेवन से बाहर भी किया था। दूसरी ओर चहल ने UAE लेग में दमदार प्रदर्शन किया और लगातार अच्छे स्पेल डाले थे।

टी-20 विश्व कप 2021

राहुल ने खेला सिर्फ एक मैच

जहां एक तरफ टूर्नामेंट में वानिंदु हसरंगा, एडम जैम्पा और शादाब खान जैसे लेग स्पिनर अपनी-अपनी टीमों के लिए विकेट लेने वाले विकल्प रहे। दूसरी तरफ चहल के ऊपर टीम में चुने गए राहुल पर टीम प्रबंधन ने भरोसा नहीं दिखाया। टी-20 विश्व कप 2021 में राहुल को सिर्फ नामीबिया के खिलाफ हुए आखिरी मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, जिसमें उन्होंने अपने चार ओवरों में 30 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके थे।