श्रीलंका में मौजूद युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम हुए कोरोना संक्रमित
श्रीलंका दौरे पर मौजूद भारतीय टीम से एक ओर बुरी खबर सामने आई है। भारत के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये दोनों खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या के करीबी सम्पर्क वाले उन आठ खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्हें आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए थे। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
आइसोलेशन में रहने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ी लौटेंगे भारत
चहल और गौतम को क्रुणाल के साथ फिलहाल कोलंबो में रहना होगा, जबकि आइसोलेशन में रहने वाले अन्य छह खिलाड़ियों के भारत लौटने की उम्मीद है। बता दें क्रुणाल के करीबी सम्पर्क के चलते, चहल, गौतम, हार्दिक पंड्या, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, दीपक चाहर और ईशान किशन को क्वारंटाइन में रखा गया था और ये सब खिलाड़ी पहले टी-20 मैच के बाद सीरीज से बाहर हो गए थे।
दूसरे होटल में शिफ्ट किए गए थे क्रुणाल
27 जुलाई को क्रुणाल के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पूरी भारतीय टीम का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें करीबी सम्पर्क वाले आठ खिलाड़ियों सहित सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। हालांकि, आज हुए टेस्ट में चहल और गौतम पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें क्रुणाल को दूसरे होटल में शिफ्ट कर दिया गया था। जबकि बची हुई भारतीय टीम गॉल स्थित ताज समुद्रा होटल में बनी रही थी।
फिलहाल श्रीलंका में ही रहेंगे कोरोना संक्रमित खिलाड़ी
श्रीलंकाई सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार, कोरोना की चपेट में आने वाले किसी भी व्यक्ति को कम से कम दस दिनों के लिए आइसोलेशन में रहना होगा और फिर नकारात्मक परिणामों के बाद ही वह स्वदेश लौट सकेंगे। ऐसे में कोरोना संक्रमित होने वाले तीनों खिलाड़ियों को भारत लौटने के लिए इंतजार करना होगा। दूसरी तरफ पूरे भारतीय दल के आज स्वदेश लौटने की संभावना है।
श्रीलंका ने पहली बार जीती टी-20 सीरीज
आखिरी टी-20 में भारत को सात विकेट से हराते हुए श्रीलंका ने टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की बल्लेबाजी बेहद लचर रही और कुलदीप यादव (23*) की बदौलत टीम 81/8 का स्कोर ही बना सकी। जवाब में श्रीलंका ने धनंजय डिसिल्वा (23*) की बदौलत 14.3 ओवर्स में ही मैच अपने नाम कर लिया। यह पहला मौका है जब द्विपक्षीय सीरीज में श्रीलंका ने भारत को मात दी है।