LOADING...
युजवेंद्र चहल ने किया कारनामा, टी-20 क्रिकेट में 300 विकेट वाले पहले भारतीय बने 
युजवेंद्र चहल ने टी-20 क्रिकेट में पूरे किए अपने 300 विकेट (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

युजवेंद्र चहल ने किया कारनामा, टी-20 क्रिकेट में 300 विकेट वाले पहले भारतीय बने 

Apr 02, 2023
07:56 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेले गए मैच में अपने टी-20 करियर में 300 विकेट पूरे किए हैं और यह आंकड़ा छूने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं। इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक उनके टी-20 करियर के 300वां शिकार बने। आइए चहल के टी-20 क्रिकेट के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

उपलब्धि 

300 विकेट लेने वाले कुल 16वें गेंदबाज बने चहल 

चहल अब सबसे छोटे प्रारूप में 300 विकेट हासिल करने वाले कुल 16वें गेंदबाज बन गए हैं। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले सिर्फ 8वें स्पिनर भी बन गए हैं। इस बीच चहल की RR टीम के साथी रविचंद्रन अश्विन 288 विकेटों के साथ दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले भारतीय हैं। अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला 20 ओवर के प्रारूप में 276 विकेट लेकर इस सूची में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।

IPL 

सर्वाधिक IPL विकेट वाले स्पिनर बने चहल 

चहल अब IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। उनके अब 170 विकेट हो गए हैं। उन्होंने अमित मिश्रा (166) को पीछे छोड़ दिया है। वह IPL इतिहास में ड्वेन ब्रावो (181) के बाद संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने लसिथ मलिंगा (170) की बराबरी कर ली है। बता दें कि चहल ने पिछले सीजन में सबसे अधिक विकेट (27) विकेट लिए थे।

प्रदर्शन 

चहल ने झटके 4 विकेट 

चहल ने अपने 4 ओवरों में 17 रन देते हुए 4 विकेट लिए। उन्होंने ब्रूक, मयंक अग्रवाल, आदिल राशिद और भुवनेश्वर कुमार को पवेलियन की राह दिखाई। यह पांचवा ऐसा मौका है, जब उन्होंने IPL के किसी मैच में 4 विकेट लिए हों। इसके साथ ही वह IPL में संयुक्त रूप से सर्वाधिक बार, 4 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। उन्होंने इस मामले में अमित मिश्रा की बराबरी की है।