अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज ने जमाया वनडे करियर का 5वां शतक, हासिल की खास उपलब्धि
क्या है खबर?
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच श्रीलंका में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में गुरुवार को रहमानुल्लाह गुरबाज ने शतक जमा दिया।
गुरबाज के वनडे क्रिकेट करियर का यह 5वां शतक रहा और इसे पूरा करने के लिए उन्होंने 122 गेंदों का सामना किया।
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इब्राहिम जादरान के साथ मिलकर दूसरे वनडे में टीम को शानदार शुरुआत दी।
आइए गुरबाज की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
पारी
ऐसी रही गुरबाज की पारी और साझेदारी
अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर गुरबाज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
उन्होंने पारी में 100.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 151 गेंदों में 151 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के जमाए।
गुरबाज ने मैच में पहले विकेट के लिए साथी खिलाड़ी जादरान के साथ मिलकर 241 गेंदों में 227 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाकर टीम को सुदृढ़ किया।
उपलब्धि
गुरबाज और जादरान के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि
इस मुकाबले में शतकीय साझेदारी निभाने के साथ ही गुरबाज और जादरान के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है।
यह अफगानिस्तान की पहली ऐसी जोड़ी बन गई है जिसने वनडे क्रिकेट में 2 बार पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई है।
इससे पूर्व इहसानुल्लाह और मोहम्मद शहजाद, जावेद अहमदी और करीम सादिक, जावेद अहमदी और गुरबाज, जावेद अहमदी और उस्मान गनी की जोड़ी 1-1 बार ऐसा कर चुके हैं।
रिपोर्ट
पाकिस्तान के खिलाफ ये कारनामा करने वाले पहले अफगानी
गुरबाज पाकिस्तान टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट प्रारूप में शतक जमाने वाले पहले अफगानिस्तान के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
इसके अलावा गुरबाज 22 वनडे पारियों के बाद संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक शतक (5) जमाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
इस मामले में उन्होंने इमाम उल हक, मार्क वॉ और क्विंटन डिकॉक की बराबरी हासिल की। सूची में पहले नंबर पर शाई होप (7) और दूसरे नंबर पर जॉनी बेयरस्टो (6) हैं।
वनडे करियर
गुरबाज के वनडे करियर पर एक नजर
दाएं हाथ के बल्लेबाज गुरबाज ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में अब तक 23 मैच खेले हैं।
इतनी ही पारियों में वह अब तक 43.09 की औसत और 86.65 की स्ट्राइक रेट से 948 रन बना चुके हैं।
वह 5 शतकों के अलावा अब तक 2 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। इस प्रारूप में उनका उच्चतम स्कोर इसी मैच में आया है।
वह अफगानिस्तान के 13वें सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।