Page Loader
वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम में इन युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम में इन युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Jul 16, 2019
03:01 pm

क्या है खबर?

भारतीय टीम 2019 क्रिकेट विश्व कप को भूल कर अब वेस्टइंडीज दौरे की तैयारियों में लग गई है। भारत को 3 अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है। जिसकी शुरुआत 3 अगस्त को पहले टी-20 के साथ होगी। दौरे के लिए टीम की घोषणा 19 जुलाई को हो सकती है। इस दौरे पर कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम मिल सकता है। वहीं कुछ युवा खिलाडि़यों को मौला मिल सकता है।

#1

कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल को विजय शंकर के चोटिल होने के बाद विश्व कप टीम में शामिल किया गया था, लेकिव अभी तक उन्हें वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। टेस्ट क्रिकेट में मयंक ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था। मयंक ने डेब्यू टेस्ट में 76 रनों की शानदार पारी खेली थी। IPL 2019 में मयंक ने 141.88 के स्ट्राइक रेट से 332 रन बनाए थे। मयंक को वेस्टइंडीज दौरे पर मौका मिल सकता है।

#2

युवा स्पीड स्टार नवदीप सैनी

IPL 2019 में 141 डॉट गेंद फेंकने वाले तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी को 2019 विश्व कप में बतौर नेट गेंदबाज़ इंग्लैंड भेजा गया था। हालांकि, इंजरी के कारण वह शुरुआती दौर में इंग्लैंड नहीं जा पाए थे। हार्ड लेंथ पर 145 से ज़्यादा की गति से गेंदबाज़ी करने वाले नवदीप सैनी ने IPL 2019 में भले ही सिर्फ 11 विकेट अपने नाम किए थे, लेकिन अपनी तेज़ी और सटीक लाइन लेंथ से उन्होंने सभी को प्रभावित किया था।

#3

मुंबई के सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ

सचिन और सहवाग का मिश्रण कहे जाने वाले पृथ्वी शॉ ने अपने डेब्यू टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतक लगाया था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के आगाज़ से पहले ही वह अभ्यास मैच में चोटिल हो गए थे। दो टेस्ट में 237 रन बनाने वाले शॉ को अभी तक वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। शॉ फिलहाल चोटिल हैं, लेकिन अगर वह फिट होते हैं , तो उन्हें वेस्टइंडीज भेजा जा सकता है।

#4

दिल्ली के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर

भारत के लिए छह वनडे मैचों में 42 की औसत से 210 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर ने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय वनडे फरवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इसके बाद से वह वनडे टीम में वापसी के लिए निरंतर संघर्ष कर रहे हैं। IPL 2019 में अय्यर ने शानदार प्रदर्शन कर 463 रन बनाए थे। ऐसे में अय्यर को तीन नंबर के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर टीम में शामिल किया जा सकता है।

#5

लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल

IPL में राजस्थान रॉयल्स और घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलने वाले लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल को भी वेस्टइंडीज दौरे पर मौका दिया जा सकता है। गोपाल के लिए IPL 2019 एक सुनहरे सपने की तरह रहा था। लीग में गोपाल ने 14 मैचों में 20 विकेट लिए थे। गोपाल के नाम लिस्ट ए क्रिकेट के 32 मैचों में 51 विकेट हैं। वहीं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में गोपाल ने 56 मैचों में 184 विकेट लिए हैं।