Page Loader
ICC रैंकिग: टी-20 क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल और अक्षर पटेल ने लगाई बड़ी छलांग
यशस्वी जायसवाल कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं (तस्वीर: एक्स/ @BCCI)

ICC रैंकिग: टी-20 क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल और अक्षर पटेल ने लगाई बड़ी छलांग

Jan 17, 2024
04:18 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम के यशस्वी जायसवाल को फायदा पहुंचा है और वह छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। पहले स्थान पर सूर्यकुमार यादव बरकरार हैं। 9वें स्थान पर रुतुराज गायकवाड़ हैं। गेंदबाजी में अक्षर पटेल ने 12 पायदान की छलांग लगाते हुए टी-20 रैंकिग में 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पहले स्थान पर इंग्लैंड के आदिल रशीद मौजूद हैं। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।

पारी 

अफगानिस्तान के खिलाफ यशस्वी ने की धमाकेदार बल्लेबाजी 

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में यशस्वी ने तूफानी बल्लेबाजी की थी। इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों पर अर्धशतक लगा दिया था। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा अर्धशतक था। जायसवाल ने अपनी पारी के दौरान 200 की स्ट्राइक रेट से मात्र 34 गेंदों पर 68 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 6 शानदार छक्के भी लगाए थे।

प्रदर्शन 

अक्षर के प्रदर्शन पर एक नजर 

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले दोनों टी-20 में अक्षर की गेंदबाजी कमाल की रही थी। पहले मैच में इस खिलाड़ी ने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन दिए थे और 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 5.75 की रही थी। दूसरे टी-20 में अक्षर प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए थे। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 4.25 की रही थी।

फायदा

इन खिलाड़ियों को भी हुआ फायदा 

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने भी 11 स्थान की बड़ी छलांग लगाई है और अब वह 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं। एलन ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में 74 रन और तीसरे टी-20 मैच में 137 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फखर जमान को भी 14 स्थान का फायदा हुआ है और अब वह 81वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

सीरीज

सूर्यकुमार नहीं हैं अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज का हिस्सा 

दुनिया के नंबर-1 टी-20 बल्लेबाज सूर्यकुमार चोटिल होने के कारण इस समय अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं खेल रहे हैं। वह 869 अंक के साथ पहले नंबर पर हैं। दूसरे स्थान पर 802 अंक के साथ फिल सॉल्ट हैं। टी-20 की गेंदबाजी रैंकिग में रवि बिश्नोई छठे स्थान पर हैं। हालांकि, अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में उनका प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे है।