WTC फाइनल: खराब फॉर्म के चलते सूर्यकुमार यादव का टेस्ट टीम के लिए दावा हुआ कमजोर
विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म ने उन्हें आलोचनाओं के घेरे में खड़ा कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से शुरू हुआ उनका नाकामी का दौर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण में भी जारी है। खराब फॉर्म उनके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेलने की उम्मीदों पर ग्रहण लगाती दिख रही है। निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब उनके पास से अपना टेस्ट टीम में स्थान बरकरार रखने का समय निकलता जा रहा है।
सूर्यकुमार की खराब फॉर्म टीम प्रबंधन और उनके लिए है बड़ी चिंता
सूर्यकुमार की खराब फॉर्म चिंता का विषय है। वह अपनी पिछली 6 पारियों में 4 बार 'गोल्डन डक' पर आउट हुए हैं। पिछली 6 पारियों में उनका उच्चतम स्कोर 15 रन रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार तीनों मैचों में 'गोल्डन डक' पर आउट होने के बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। सूर्यकुमार IPL 2023 में भी खराब फॉर्म से पीछा नहीं छुड़ा पाए हैं। तीन पारियों में उन्होंने 15, 1 और 0 के स्कोर किए हैं।
सूर्यकुमार के फ्लॉप होने से अन्य बल्लेबाजों का दावा मजबूत
सूर्यकुमार की खराब फॉर्म ने अन्य बल्लेबाजों का दावा मजबूत कर दिया है। स्टाइलिश हनुमा विहारी का दावा मजबूत है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 35.00 की औसत से 14 पारियों में 490 रन बनाए थे। अनुभवी अजिंक्य रहाणे भी 11 पारियों में 57.64 की औसत से 634 रन बनाकर एक मजबूत दावेदार बनकर उभरे हैं। इसके अलावा मयंक अग्रवाल का दावा भी काफी मजबूत नजर आ रहा है। वह पिछले रणजी सत्र में 990 रन बनाकर शीर्ष रन-स्कोरर थे।
चेतेश्वर पुजारा को उपकप्तानी मिलने के आसार
पिछले WTC फाइनल में जसप्रीत बुमराह भारत के उपकप्तान थे। इस बार बुमराह या ऋषभ पंत की WTC फाइनल में अनिश्चितता को देखते हुए चेतेश्वर पुजारा को उपकप्तानी दी जा सकती है। वर्तमान में पुजारा IPL 2023 से दूर ससेक्स के लिए काउंटी चैम्पियनशिप में एक सत्र खेल रहे हैं। या यूं कहें कि वह अभी से WTC फाइनल की तैयारी कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच WTC फाइनल 7 जून से खेला जाएगा।
हम सिर्फ 15 खिलाड़ियों को ही भेज सकते हैं- BCCI
BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को दिए इंटरव्यू में कई अहम जानकारी दी है। उन्होंने कहा, "यह चयनकर्ताओं का निर्णय है कि वह किसे चुनना चाहते हैं। यह याद रखना चाहिए कि हम सिर्फ 15 खिलाड़ियों को ही भेज सकते हैं, जबकि दो रिजर्व खिलाड़ी हैं। ऐसे में बहुत अधिक स्थान उपलब्ध नहीं होंगे।" उन्होंने आगे कहा, "सूर्या की फॉर्म हमारे लिए चिंता का विषय है। हालांकि, उनके पास अपना प्रदर्शन सुधारने का समय है।"
WTC फाइनल के लिए भारत का संभावित दल
भारत का संभावित दल: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, केएस भरत और ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, मोहम्मद शमी , जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव/हनुमा विहारी और शार्दुल ठाकुर। WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम की घोषणा अप्रैल के अंत में हो सकती है। हालांकि, दोनों देशों के पास टीम में बदलाव करने के लिए 22 मई तक का समय होगा।
सूर्यकुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी साल किया था टेस्ट डेब्यू
सूर्यकुमार ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ इसी साल टेस्ट डेब्यू किया था। उस मैच में उन्होंने 1 पारी में 20 गेंदों का सामना कर 8 रन बनाए थे। इस दौरान वह केवल 1 चौका ही जमा पाए थे।