
WTC फाइनल: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए 'द ओवल' स्टेडियम के रोचक आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चक्र के फाइनल में आपस में भिड़ने के लिए तैयार है।
यह खिताबी मुकाबला 'द ओवल' के स्टेडियम पर 7 जून से होना है।
इंग्लैंड का ये ऐतहासिक स्टेडियम 'केनिंगटन ओवल' के नाम से भी विश्व प्रसिद्ध है। यहां पर अब तक 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं।
आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पिच रिपोर्ट
कैसी है द ओवल की पिच?
ओवल की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है और टॉस जीतने वाले कप्तान अक्सर यहां पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं।
हालांकि, अगर बादल छाए हुए हैं, तो तेज गेंदबाज नई ड्यूक गेंद से सफल हो सकते हैं।
इस स्टेडियम पर तीसरे दिन के खेल से स्पिनरों को भी कुछ खास मदद मिल सकती है।
पिच की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें पिच पर अधिक घास दिख रही है। इससे तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।
आंकड़े
ओवल में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं 37 टेस्ट
द ओवल ने अब तक 104 टेस्ट मैचों की मेजबानी की है।
यहां पहली पारी का औसत स्कोर 345 रन है और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 37 मैच जीते हैं।
यहां पर 29 मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों के पक्ष में रहे हैं। इनके अलावा शेष 38 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
अगस्त 1938 में, इंग्लैंड ने यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 903/7 (घोषित) का स्कोर बनाया था, जो टेस्ट इतिहास में दूसरा सर्वोच्च टीम स्कोर है।
मौसम
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
7 जून से WTC फाइनल की शुरुआत होनी है। मैच के पहले दिन बिना किसी बारिश के बादल छाए रहने की उम्मीद है।
दूसरे और तीसरे दिन भी बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, ठंड पहले दिन के मुकाबले ज्यादा देखने को मिल सकती है।
मैच के आखिरी दिनों में हल्की बारिश हो सकती है। बता दें, अगर बारिश के कारण खेल प्रभावित होता है तो 12 जून को रिजर्व डे रखा गया है।
प्रदर्शन
ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया ने इस स्टेडियम पर 38 टेस्ट खेले, जिसमें से 7 में उन्हें जीत और 17 में हार मिली है। इनके अलावा 14 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं इस स्थल पर किसी अन्य मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलिया से अधिक मैच नहीं जीते हैं।
भारत ने यहां खेले 14 में से केवल 2 टेस्ट ही जीते हैं। इसी तरह 7 मैच ड्रॉ खेले हैं और 5 में हार मिली है।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
ओवल में स्टीव स्मिथ ने 5 टेस्ट पारियों में 97.75 की औसत से 391 रन बनाए हैं, जिनमें 2 शतक भी शामिल हैं।
कमिंस ने यहां अपने इकलौते टेस्ट में 5 विकेट लिए।
रविंद्र जडेजा ने इस स्टेडियम में 2 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 31.27 की औसत के साथ कुल 11 विकेट लिए। इस दौरान उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 79 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा।