Page Loader
WTC फाइनल: पैट कमिंस ने भारत की पहली पारी में चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
पैट कमिंस ने 3 विकेट अपने नाम किए (तस्वीर: ट्विटर/ @ICC)

WTC फाइनल: पैट कमिंस ने भारत की पहली पारी में चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े

Jun 09, 2023
07:06 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली पारी में ऑलआउट होकर 296 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे ने 129 गेंदों पर 89 तो शार्दुल ठाकुर ने 109 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 20 ओवर में 4.20 की इकॉनमी से 83 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। कमिंस ने रोहित शर्मा को LBW आउट कर भारत को पहला झटका दिया था। रोहित ने 26 गेंदों पर 15 रन बनाए।

प्रदर्शन

रहाणे को आउट कर साझेदारी को तोड़ा

रहाणे और शार्दुल के बीच 7वें विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी हुई। कमिंस ने इस साझेदारी को तोड़ा। 62वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने रहाणे को कैमरून ग्रीन के हाथों कैच आउट कराया। इसके बार कमिंस ने उमेश यादव को बोल्ड किया। रहाणे ने 129 गेंदों पर 89 रन और उमेश यादव ने 5 रन बनाए। कमिंस 50 टेस्ट की 91 पारियों में 21.59 की औसत और 2.75 की इकॉनमी से 220 विकेट चटका चुके हैं।