टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले जैमीसन के टेस्ट आंकड़े कैसे हैं?
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने रोज बाउल में चल रही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजी क्रम को परेशानी में डाल दिया।
अपना आठवां टेस्ट खेल रहे जैमीसन ने अपने करियर का पांचवां फाइव विकेट हॉल लिया।
उन्होंने 31 रन देकर पांच विकेट लिए और भारत की पहली पारी को 217 पर समेटने में अहम योगदान दिया।
उनके टेस्ट करियर पर आंकड़ों के जरिए एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
ऐसा रहा जैमीसन का पहली पारी में प्रदर्शन
जैमीसन बीते रविवार को WTC फाइनल में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने।
उन्होंने कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद भारत को सीमित स्कोर पर रोक दिया।
जैमीसन ने मैच के तीसरे दिन के सुबह के सत्र में कोहली और ऋषभ पंत को जल्दी-जल्दी आउट किया।
इसके अलावा उन्होंने पारी में रोहित शर्मा, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह के भी विकेट लिए।
फाइव विकेट हॉल
जैमीसन ने शुरुआती आठ टेस्ट में लिए पांच फाइव विकेट हॉल
जैमीसन अपने पहले आठ टेस्ट मैचों में पांचवां फाइव विकेट हॉल लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
उनके नाम पहले आठ टेस्ट के बाद न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट भी हैं।
उन्होंने पहले आठ टेस्ट के बाद 41 विकेट लेने वाले जैक कोवी को पीछे छोड़ दिया है। इतने टेस्ट खेलने के बाद शेन बांड (38), डग ब्रेसवेल (33), हेडली हॉवर्थ (32), मार्क क्रेग (31) सूची में अन्य हैं।
करियर
ऐसा रहा है जैमीसन का टेस्ट करियर
जैमीसन को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद 2020 में टेस्ट खेलने का मौका मिला।
उन्होंने भारत के खिलाफ 2020 वेलिंगटन टेस्ट में अपना टेस्ट पदार्पण किया।
अब तक, उन्होंने आठ टेस्ट मैचों में 14.14 की उम्दा औसत से 44 विकेट लिए हैं।
जैमीसन WTC में न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने चैंपियनशिप के अतर्गत खेले सात मैचों में 12.41 की औसत से 41 विकेट लिए हैं।
आंकड़े
टेस्ट पर्दापण के बाद से दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं जैमीसन
26 वर्षीय काइल जैमीसन ने टेस्ट में पदार्पण (21 फरवरी, 2020) के बाद से पारी में सबसे अधिक पांच विकेट लिए हैं।
उनके नाम इस अवधि में रविचंद्रन अश्विन (48) के बाद दूसरे सबसे अधिक विकेट हैं।
इसके अलावा कीवी गेंदबाज जैमीसन के पास अपने टेस्ट पदार्पण (कम से कम 10 पारियों) के बाद से सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट (35.90) और औसत (14.14) है।
लेखा-जोखा
जैमीसन ने भारत के खिलाफ पिछली सीरीज में किया था प्रभावित
जैमीसन ने भारत के खिलाफ 2019/20 सीरीज में अपनी काबिलियत साबित की थी।
वह नौ विकेट लेकर दो मैचों की सीरीज में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। न्यूजीलैंड ने वो टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी।
जैमीसन को दूसरे टेस्ट की पहली पारी में फाइव विकेट हॉल के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया।
उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11/117 (पहली पारी: 5/69, दूसरी पारी: 6/48) पाकिस्तान के खिलाफ किया था।