Page Loader
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: 217 के स्कोर पर सिमटा भारत, जेमिसन ने लिए पांच विकेट

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: 217 के स्कोर पर सिमटा भारत, जेमिसन ने लिए पांच विकेट

लेखन Neeraj Pandey
Jun 20, 2021
06:47 pm

क्या है खबर?

साउथहैम्पटन में खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई है। भारतीय टीम के लिए अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए काइल जेमिसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। जेमिसन ने आठ टेस्ट मैचों में यह पांचवीं बार पारी में पांच विकेट लिए हैं।

ट्विटर पोस्ट

न्यूजीलैंड की शानदार गेंदबाजी

तीसरा दिन

तीसरे दिन की शुरुआत में भारत ने गंवाए जल्दी विकेट

इससे पहले अपने कल के स्कोर 146 पर 3 से आगे खेलने उतरी टीम इंडिया को जल्दी ही पहला झटका लगा। विराट कोहली अपने कल के स्कोर में बिना कोई रन जोड़े आउट हो गए। कोहली को काइल जेमिसन ने एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद ऋषभ पंत भी कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने जेमिसन की गेंद पर पहली स्लिप में कैच थमा दिया। इसके कुछ ही देर बाद अजिंक्य रहाणे भी नील वैग्नर के जाल में फंस गए।

काइल जेमिसन

जेमिसन ने किया शानदार प्रदर्शन

तीसरे दिन के खेल में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने अपना दबदबा बनाए रखा। जेमिसन ने टेस्ट क्रिकेट में पांचवी बार पारी में 5 या उससे अधिक विकेट हासिल किए। टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पारी में 5 विकेट लेने वाले जेमिसन पहले गेंदबाज बन गए हैं। जेमिसन ने 31 रन खर्च करते हुए 5 विकेट हासिल किए। ट्रेंट बोल्ट और नील वैगनर ने दो-दो विकेट हासिल किए।

साझेदारी

कोहली और रहाणे ने की 58 रनों की साझेदारी

दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक भारत मजबूत स्थिति में दिख रही थी। कोहली और रहाणे ने सीनियर बल्लेबाज होने की जिम्मेदारी ली और चौथे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की। भारत की पारी में यह साझेदारी काफी अहम साबित हुई। हालांकि, 44 के स्कोर पर कोहली के आउट हो जाने के बाद रहाणे अकेले पड़ गए। रहाणे भी 117 गेंदों में 49 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हुए।

जानकारी

पहले सेशन में हुआ था केवल 24.2 ओवर्स का खेल

पहले सेशन में 24.2 ओवर्स का खेल हुआ जिसमें भारत ने 65 रन बनाए और चार विकेट भी गंवाए। मैदान गीला होने के कारण मैच आधे घंटे की देरी से शुरु हुआ था और पहले 40 मिनट में भारत ने केवल चार रन बनाए थे।