टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: लगातार बारिश के कारण बिना किसी खेल के रद्द हुआ चौथा दिन
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में बारिश का खलल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार बारिश होने के कारण मैच का चौथा दिन बिना किसी खेल के रद्द कर दिया गया है। आपको बता दें कि अंपायर्स ने दो सेशन तक इंतजार करने के बाद यह निर्णय लिया है। इससे पहले बारिश के कारण पहले दिन का खेल भी टॉस हुए बिना ही रद्द करना पड़ा था।
BCCI ने दिया अपडेट
बारिश के कारण रद्द हुआ था पहला दिन
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का पहला दिन भी बारिश की भेंट चढ़ा था। पहले दिन बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका था। शुक्रवार से मुकाबला शुरु होना था और गुरुवार की रात से ही बारिश शुरु हो गई थी। साउथहैम्पटन में बुधवार तक मौसम एकदम साफ था और धूप खिली हुई थी, लेकिन मैच शुरु होने से ठीक पहले ही बारिश ने इसमें खलल डाल दिया था।
दो दिनों का खेल भी हुआ है प्रभावित
मैच में अब तक जिन दो दिन मैच खेले गए हैं उनमें भी पूरा खेल नहीं हो पाया है। दूसरे दिन केवल 64.4 ओवर्स का ही खेल हो सका था और खराब रोशनी के कारण दिन का खेल समाप्त करना पड़ा था। तीसरे दिन भी खराब रोशनी ने खलल डाला और केवल 76 ओवर्स का ही खेल हो पाया था। पहला दिन खराब होने के बाद प्रतिदिन 98 ओवर खेले जाने थे।
अब तक ऐसा रहा है मैच
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन 146/3 का स्कोर बनाया था, लेकिन तीसरे दिन वे 217 के स्कोर पर सिमट गए। अजिंक्या रहाणे (49) ने भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाए तो वहीं काइल जेमिसन ने न्यूजीलैंड के लिए पांच विकेट झटके। जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 101/2 का स्कोर बनाया है। दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले डेवोन कोन्वे (54) आउट हुए थे।
मैच का परिणाम निकलना हो गया मुश्किल
मैच के पांचवें दिन भी हल्की बारिश की संभावना है और पूरे ओवर्स का खेल हो पाना मुश्किल लग रहा है। मैच में एक रिजर्व दिन का भी उपयोग किया जाना है और रिजर्व डे को मौसम साफ रहने की उम्मीद है। हालांकि, अब मैच का परिणाम निकलने की उम्मीद बेहद कम हो गई है। यदि पांचवें दिन और रिजर्व डे को पूरे ओवर्स हो पाए तब ही कुछ उम्मीद रहेगी।