WTC फाइनल: जोश हेजलवुड का भारत के खिलाफ टेस्ट में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चक्र के फाइनल में गत उपविजेता भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आपस में भिड़ेंगी। इंग्लैंड के 'द ओवल' में 7 जून से होने वाले फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज, भारत की मजबूत बल्लेबाजी की परीक्षा लेते हुए दिखेंगे। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड अपनी सटीक लाइन और लेंथ से भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। उनके भारत के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
हेजलवुड ने खेले हैं अब तक 59 टेस्ट
2014 में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले हेजलवुड ने अब तक 59 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 111 पारियों में उन्होंने 25.83 की औसत से 222 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 67 रन देकर छह विकेट लेना रहा है। वह अपने टेस्ट करियर में नौ पारियों में कम से कम 5 विकेट (फाइव विकेट हॉल) ले चुके हैं। वह फिलहाल टेस्ट में 13वें सबसे ज्यादा विकेट लेने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं।
भारत के खिलाफ कैसे रहे हैं हेजलवुड के आंकड़े?
टेस्ट क्रिकेट में हेजलवुड भारत के खिलाफ चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं। उनसे आगे इस सूची में नाथन लियोन (116), ब्रेट ली (53) और रिची बेनौ (52) हैं। हेजलवुड ने भारतीय टीम के खिलाफ अब तक 15 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 26.94 की औसत से 51 विकेट ले चुके हैं। इस बीच वह 4 पारियों में कम से कम 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
भारत के प्रमुख बल्लेबाजों के खिलाफ हेजलवुड का प्रदर्शन
हेजलवुड और विराट कोहली 14 टेस्ट पारियों में आमने-सामने हुए हैं। इस बीच हेजलवुड ने 167 रन देते हुए 3 बार भारतीय दिग्गज बल्लेबाज को आउट किया है। रोहित शर्मा को हेजलवुड ने 11 पारियों में से 2 बार आउट किया है। इस बीच भारतीय कप्तान ने उनके खिलाफ 54 रन बनाए हैं। हेजलवुड ने चेतेश्वर पुजारा को 22 पारियों में से 6 बार आउट किया है। इस दौरान पुजारा ने 238 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड में हेजलवुड ले चुके हैं 36 विकेट
हेजलवुड को इंग्लैंड की परिस्थितियों में गेंदबाजी करने का अनुभव है। उन्होंने इंग्लैंड में 8 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 23.58 की औसत से 36 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा है। वह WTC के दूसरे चक्र में ज्यादातर मैच चोट के कारण नहीं खेल सके हैं। उन्होंने WTC 2021-23 में 4 टेस्ट में 29.70 की औसत से 10 विकेट लिए हैं।