Page Loader
WPL नीलामी: इन 5 विदेशी खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली 
एलिसा पेरी पर कई टीमें दिखा सकती हैं दिलचस्पी (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

WPL नीलामी: इन 5 विदेशी खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली 

Feb 12, 2023
05:38 pm

क्या है खबर?

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का पहला संस्करण 4 से 26 मार्च तक मुंबई में खेला जाना है, जिसके लिए नीलामी का आयोजन 13 फरवरी को होना है। पांच टीमों के बीच होने वाली इस प्रतियोगिता की नीलामी के लिए कुल 409 खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। इनमें 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इस बीच पांच विदेशी खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो नीलामी में बड़ी धनराशि प्राप्त कर सकती हैं।

#1 

एलिसा पेरी 

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की जबरदस्त ऑलराउंडर एलिसा पेरी पर कई टीमों की नजरें होंगी। वह खेल के हर विभाग में अपना शत-प्रतिशत देती हैं और विश्व क्रिकेट की श्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार हैं। 32 वर्षीय पेरी 132 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं, जिसमें उन्होंने 1,515 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 120 विकेट लिए हैं। नई गेंद से गेंदबाजी की बात हो या शीर्षक्रम में बल्लेबाजी की, पेरी हर परिस्थिति में टीम के लिए उपयोगी साबित होती हैं।

#2  

एलिसा हीली  

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है। वह उन चुनिंदा महिला खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने टी-20 प्रारूप में शतक लगाए हैं। हीली के नाम अब 137 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 23.78 की औसत और 128.26 की स्ट्राइक रेट से 2,355 रन हो गए हैं। महिला टी-20 विश्व कप में खेल रही हीली इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रही हैं।

#3 

सोफी एक्लेस्टोन 

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन वर्तमान में सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक मानी जाती है। वह इस समय टी-20 में शीर्ष रैंकिंग वाली गेंदबाज हैं। वह विकेट लेने की कला के साथ-साथ किफायती गेंदबाजी करती है। उन्होंने अब तक 66 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 15.93 की औसत और 5.90 की इकॉनमी रेट से 89 विकेट ले लिए हैं। इस बीच 18 रन देकर 4 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

#4 

हेली मैथ्यूज 

WPL की नीलामी में वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज पर कई टीमें अपनी दिलचस्पी दिखाएंगी। वह अपने प्रदर्शन से मैच में अंतर पैदा करने की क्षमता रखती हैं। उन्होंने अब तक 79 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 103.82 की स्ट्राइक रेट से 1,493 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक भी लगाया है। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 18.25 की औसत से 74 विकेट अपने नाम किए हैं।

#5 

अमेलिया केर 

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की युवा ऑलराउंडर अमेलिया केर ने अपने सीमित करियर में प्रभावित किया है। उन्होंने अब तक 56 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 21.65 की औसत और 5.87 की इकॉनमी रेट के साथ 55 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर तीन विकेट लेना रहा है। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने 22.60 की औसत और 105.41 की स्ट्राइक रेट से 565 रन बना लिए हैं।