Page Loader
महिला टी-20 विश्व कप: एलिसा हीली ने लगाया 13वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े 
एलिसा हीली ने लगाया शानदार अर्धशतक (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

महिला टी-20 विश्व कप: एलिसा हीली ने लगाया 13वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े 

Feb 12, 2023
02:18 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली ने महिला टी-20 विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया है। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 13वां अर्धशतक है। उनकी पारी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया और आखिरकार मैच में 97 रन से शानदार जीत दर्ज कर ली। इस बीच हीली के टी-20 अंतरराष्ट्रीय के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

पारी 

ऐसी रही हीली की पारी 

ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी (0) का विकेट 2 के टीम स्कोर पर खो दिया था। शुरुआती झटके के बावजूद मूनी ने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने कप्तान मेग लेनिंग के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की। उन्होंने 38 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 55 रन की पारी खेली। वह 126 के टीम स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में आउट हुई।

करियर 

शानदार रहा है हीली का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर 

हीली के नाम अब 137 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 23.78 की औसत और 128.26 की स्ट्राइक रेट से 2,355 रन हो गए हैं। इस प्रारूप में 13 अर्धशतक के अलावा उनके नाम एक शतक भी है। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। सिर्फ लैनिंग (3,297) ने उनसे ज्यादा रन बनाए हैं। पूर्ण-सदस्य टीम के खिलाड़ियों में हीली के नाम सर्वोच्च स्कोर (148* बनाम श्रीलंका) का रिकॉर्ड दर्ज है।

टी-20 विश्व कप 

टी-20 विश्व कप में चौथी सर्वाधिक रन वाली बल्लेबाजी हैं हीली 

हीली टी-20 विश्व कप में 800 रन का आंकड़ा छूने वाली चौथी बल्लेबाज बनीं है। उनके अब 35 मैचों में 26.90 की औसत और छह अर्धशतकों की मदद से 807 रन हो गए हैं। उनसे ज्यादा रन सिर्फ न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (929), वेस्टइंडीज की स्टैफनी टेलर (884) और लैनिंग (884) के नाम दर्ज हैं। हीली का स्ट्राइक रेट (132.73) विश्व कप में 300 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे अधिक है।

लेखा-जोखा 

ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की जीत 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 173 रन बनाए। कंगारू टीम की ओर से हीली (55) के अलावा लैनिंग ने 41 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 14 ओवर में 76 रन पर ही ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्ले गार्डनर (5/12) ने घातक गेंदबाजी करके विपक्षी टीम को समेटने में अहम योगदान दिया। न्यूजीलैंड की ओर से एमिलिया केर ने सर्वाधिक 21 रन बनाए।