WPL 2025: GG ने UPW को हराकर दर्ज की अपनी पहली जीत, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के तीसरे मैच में गुजरात जायंट्स (GG) ने यूपी वारियर्स (UPW) को 6 विकेट से हराते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की।
वडोदरा में हुए मैच में UPW ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 143/9 का स्कोर बनाया।
जवाब में GG ने एश्ले गार्डनर (52) की पारी की मदद से 18 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से रहा रोचक मुकाबला
UPW से किरण नवगिरे (15) और वृंदा दिनेश (6) के रूप में दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए।
इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज उमा छेत्री ने 27 गेंदों पर 24 रन बनाए। कप्तान दीप्ति शर्मा ने 27 गेंदों पर 39 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में बेथ मूनी (0) और दयालन हेमलता (0) जल्दी आउट हो गई। मुश्किल घड़ी में गार्डनर ने अर्धशतक लगाया। आखिर में हरलीन देओल (34*) और डोटिन (33*) ने जीत दिलाई।
प्रिया
प्रिया मिश्रा ने WPL में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया
प्रिया ने अपने दूसरे और UPW की पारी के 11वें ओवर में ताहलिया मैकग्राथ को आउट करते हुए अपने विकेटों का खाता खोला।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैकग्राथ अपना खाता भी नहीं खोल सकी। उसी ओवर में प्रिया ने आक्रामक बल्लेबाज ग्रेस हेरिस (4) को अपना शिकार बनाया।
उन्होंने विपक्षी टीम की कप्तान दीप्ति के रूप में अपनी तीसरे सफलता हासिल की। दाएं हाथ की लेग स्पिनर ने अपने 4 ओवर में 25 रन दिए।
जानकारी
एक बार फिर लेग स्पिनर की शिकार बनीं ताहलिया मैकग्राथ
मैकग्राथ WPL में लेग ब्रेक गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करती हुई नजर आई हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 5 पारियों में लेग स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ 25 गेंदों में 27 रन बनाए हैं। इस बीच वह 3 बार आउट हुई हैं।
गार्डनर
गार्डनर ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया
जीत के लिए मिले 144 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब GG ने 2 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया, तब गार्डनर क्रीज पर आई।
उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी गेंदबाजों की खूब पिटाई की।
इस अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने सिर्फ 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 32 गेंदों पर 52 रन की पारी खेलकर आउट हुई।
रिकॉर्ड्स
मैच में बने ये अन्य रिकॉर्ड्स
GG ने WPL के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली बार कोई मैच जीता है। इससे पहले GG ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 मैचों में हार झेली थी।
बल्ले से अर्धशतकीय पारी खेलने वाली गार्डनर ने गेंदबाजी में 2 विकेट लिए थे।
वह अब किसी एक मैच में अर्धशतक के साथ-साथ, कम से कम 2 विकेट लेने का कारनामा सर्वाधिक बार करने वाली खिलाड़ी बनी हैं। उन्होंने तीसरी बार ऐसा किया है।