Page Loader
WPL 2025: गुजरात जायंट्स की प्रिया मिश्रा ने यूपी वारियर्स के खिलाफ चटकाए 3 विकेट
प्रिया मिश्रा ने चटकाए 3 विकेट (तस्वीर: एक्स/@Giant_Cricket)

WPL 2025: गुजरात जायंट्स की प्रिया मिश्रा ने यूपी वारियर्स के खिलाफ चटकाए 3 विकेट

Feb 16, 2025
09:14 pm

क्या है खबर?

इस समय खेली जा रही विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के तीसरे मैच में गुजरात जायंट्स (GG) की युवा स्पिनर प्रिया मिश्रा ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। उन्होंने वडोदरा में जारी मुकाबले में यूपी वारियर्स (UPW) के खिलाफ 3 विकेट लिए। वह अपनी टीम से सबसे सफल गेंदबाज रही। उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते ही UPW की टीम 143/9 का स्कोर बना सकी। आइए प्रिया की गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

प्रिया 

प्रिया ने चटकाए तीनों बड़े विकेट 

प्रिया ने अपने दूसरे और UPW की पारी के 11वें ओवर में ताहलिया मैकग्राथ को आउट करते हुए अपने विकेटों का खाता खोला। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैकग्राथ अपना खाता भी नहीं खोल सकी। उसी ओवर में प्रिया ने आक्रामक बल्लेबाज ग्रेस हेरिस (4) को अपना शिकार बनाया। उन्होंने विपक्षी टीम की कप्तान दीप्ति शर्मा (39) के रूप में अपनी तीसरे सफलता हासिल की। दाएं हाथ की लेग स्पिनर ने अपने 4 ओवर में 25 रन दिए।

प्रिया 

भारत के लिए 9 वनडे खेल चुकी हैं प्रिया 

प्रिया ने पिछले साल अक्टूबर में न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक भारतीय टीम से 9 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 26.60 की औसत के साथ 15 विकेट चटकाए हैं। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 6 से कम रही है। वह वनडे के अलावा भारत की ओर से टेस्ट और टी-20 प्रारूप में कोई मैच नहीं खेल सकी हैं।

लेखा-जोखा 

ऐसी रही UPW की पारी

UPW से किरण नवगिरे (15) और वृंदा दिनेश (6) के रूप में दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज उमा छेत्री ने 27 गेंदों पर 24 रन बनाए। कप्तान दीप्ति ने 27 गेंदों पर 39 रन बनाए। निचले क्रम में अलाना किंग ने 14 गेंदों में नाबाद 19 रन का योगदान देते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। GG से प्रिया के अलावा एश्ले गार्डनर और डिआंड्रा डोटिन ने 2-2 विकेट चटकाए।