WPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बनाम यूपी वारियर्स मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 13वें मुकाबले में बुधवार को यूपी वारियर्स (UPW) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी। यूपी लीग की मजबूत टीमों में से एक है और टीम ने अब तक 4 में से 2 मुकाबले जीते हैं। दूसरी ओर बैंगलोर टीम लीग की सबसे फिसड्डी टीम साबित हो रही है और उनसे अब तक खेले सभी 5 मैच हारे हैं। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
मुंबई से मिली हार को भूलना चाहेगी यूपी
यूपी की टीम सबसे संतुलित टीमों में से एक है। दीप्ति शर्मा गेंदबाजी में कमाल कर रही हैं, लेकिन बल्ले से अभी तक जलवा देखने को नहीं मिला है। कप्तान अलिसा हीली भी शानदार फॉर्म में हैं। पिछले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) से मिली हार को भूलकर टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। संभावित एकादश: अलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, शबनीम इस्माइल, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़।
बैंगलोर का प्रदर्शन रहा है बेहद खराब
बैंगलोर के लिए लीग में कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में पिछड़ रही है। खुद कप्तान स्मृति मंधाना कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। एलिस पेरी लगातार 2 अर्धशतक लगा चुकी हैं। संभावित एकादश: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), एरिन बर्न्स, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, सहाना पवार, मेगन स्कट, रेणुका सिंह।
यूपी बनाम बैंगलोर का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
लीग में यूपी और बैंगलोर के बीच यह दूसरा मुकाबला होगा। इससे पूर्व दोनों के बीच एक मैच खेला गया था। मैच में यूपी ने बैंगलोर को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। बैंगलोर ने पहले खेलते हुए पेरी (52) के अर्धशतक की बदौलत 19.2 ओवरों में 138 रन बनाने में कामयाब रही थी। जवाब में 139 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी यूपी की टीम ने 13 ओवर में ही बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: अलिसा हीली, ऋचा घोष। बल्लेबाज: स्मृति मंधाना (उपकप्तान), सोफी डिवाइन, ग्रेस हैरिस। ऑलराउंडर्स: एलिस पेरी (कप्तान), दीप्ती शर्मा, ताहलिया मैकग्राथ। गेंदबाज: मेगन स्कट, सोफी एक्लेस्टोन और शबनीम इस्माइल। बैंगलोर और यूपी के बीच होने वाला यह मैच 15 मार्च (बुधवार) को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्पोर्ट्स-18 चैनल और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।