WPL 2023: यूपी वारियर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के उद्घाटन संस्करण के 15वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) की टक्कर यूपी वारियर्स (UPW) टीम से हो रही है।
यूपी की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यूपी के लिए अब तक का सफर मिला-जुला रहा है। दूसरी ओर मुंबई की टीम अपने सभी 5 मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है।
आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), धारा गुर्जर, अमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता और साइका इशहाक।
यूपी वारियर्स की प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, पार्शवी चोपड़ा, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़।
हेड टू हेड
यूपी बनाम मुंबई मैचों के हेड टू हेड आंकड़े
दोनों टीमों के बीच इस संस्करण में अब तक एक मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमें मुंबई ने 8 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की थी।
ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए उस मुकाबले में यूपी ने कप्तान हीली और ताहलिया मैकग्राथ के अर्धशतकों की मदद से 159/6 का स्कोर बनाया था।
जवाब में मुंबई ने साइवर-ब्रंट (45*) और हरमनप्रीत (53*) की पारियों की बदौलत 18वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया था।
अंक तालिका
अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति
अंक तालिका पर नजर डालें तो मुंबई की स्थिति यूपी से कहीं बेहतर नजर आ रही है।
यूपी ने 5 मैच खेले हैं जिनमें से 2 जीते और 3 हारे हैं। टीम -0.196 की नेट रन रेट (NRR) और 4 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।
दूसरी ओर मुंबई ने अब तक खेले सभी पांचों मैच में जीत दर्ज की है और टीम +3.325 के NRR और 10 अंक के साथ अंक तालिका में पहले पायदान पर है।
कप्तान
कमाल की फॉर्म में हैं दोनों कप्तान
यूपी की कप्तान हीली WPL में 5 मैच खेल चुकी हैं और 46.50 की औसत से 186 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 153.72 का रहा है और उन्होंने 31 चौके और 2 छक्के लगाए हैं।
मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत का बल्ला भी पहले सीजन खूब चला है। उन्होंने 5 मैच में 90.00 की औसत से 180 रन बनाए हैं।
उनका स्ट्राइक रेट 178.22 का रहा है। उन्होंने अब तक 32 चौके और 3 छक्के लगाए हैं।