
WPL 2023: गुजरात जायंट्स का सफर हुआ समाप्त, जानिए कैसा रहा टीम का प्रदर्शन
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) अब अपने अंतिम पड़ाव पर है, जिसमें प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली टीमें तय हो चुकी हैं। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गुजरात जायंट्स की टीमें प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।
वहीं गुजरात ने अपने सभी 8 मैच खेल लिए हैं और उनका सफर समाप्त हो गया है।
इस बीच गुजरात के WPL के प्रदर्शन पर आंकड़ों के जरिए एक नजर डालते हैं।
गुजरात बनाम यूपी
अपने आखिरी मैच में यूपी से हारी गुजरात की टीम
गुजरात को अपने आखिरी मैच में बीते सोमवार को यूपी वारियर्स के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा।
ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात ने पहले खेलते हुए 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए थे। गुजरात से एश्ले गार्डनर (60) और दयालन हेमलता (57) ने अर्धशतक लगाए थे।
जवाब में यूपी ने ग्रेस हैरिस की 41 गेंदों में 72 रन की पारी की बदौलत 19.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया था।
सफर
सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी गुजरात
गुजरात के पहले मैच के दौरान उनकी कप्तान बेथ मूनी चोटिल होकर के बाहर हो गई थी। ऐसे में स्नेह राणा ने बचे हुए मैचों में कप्तानी की।
WPL के पहले सीजन में गुजरात को सिर्फ बैंगलोर और दिल्ली के खिलाफ 1-1 मैच में ही जीत मिल सकी है।
इसके अलावा गुजरात को मुंबई और यूपी ने 2-2 बार हराया जबकि दिल्ली और बैंगलोर के विरुद्ध उन्होंने 1-1 हार झेली।
सर्वाधिक रन
गार्डनर ने बनाए गुजरात से सर्वाधिक रन
गुजरात की ओर से सर्वाधिक रन गार्डनर ने बनाए। इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने 8 मैचों में 29.14 की औसत और 141.66 की स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाए। गार्डनर अपनी टीम से सर्वाधिक अर्धशतक (2) लगाने वाली बल्लेबाज भी रही।
इस बीच हरलीन देओल ने 8 मैचों में 28.85 की औसत और 125.46 की स्ट्राइक रेट से 202 रन बनाए।
युवा दयालन हेमलता ने 157.29 की स्ट्राइक रेट से 151 रन अपने नाम किए।
सर्वाधिक विकेट
गार्थ ने चटकाए सर्वाधिक विकेट
गेंदबाजी में गुजरात से किम गार्थ सबसे सफल रही, जिन्होंने 7 मैचों में 17.54 की औसत और 7.72 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए। वह एक मैच में 5 विकेट का कारनामा (5/36) करने वाली गुजरात की ओर से इकलौती गेंदबाज रही।
बल्लेबाजी में कमाल करने वाली गार्डनर ने गेंदबाजी में 25.50 की औसत के साथ 10 विकेट लिए।
कप्तान राणा ने 8.58 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट अपने नाम किए।