WPL 2023: यूपी ने गुजरात को हराकर प्ले-ऑफ में बनाई जगह
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 17वें मैच में यूपी वारियर्स ने गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से हराकर प्ले-ऑफ में प्रवेश कर लिया है।
ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात ने पहले खेलते हुए एश्ले गार्डनर (60) और दयालन हेमलता (57) के अर्धशतकों की बदौलत 178/6 का स्कोर बनाया।
जवाब में यूपी ने ताहलिया मैकग्राथ (57) और ग्रेस हैरिस (72) की पारियों से लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
पहले खेलते हुए सोफिया डंकले (23) और लौरा वोल्वार्ड्ट (17) ने पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की। इसके बाद गुजरात ने 50 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए। मुश्किल घड़ी में गार्डनर और हेमलता ने अर्धशतक लगाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में यूपी ने 39 के स्कोर तक ही अपने 3 विकेट खो दिए। मुश्किल परिस्थितियों में मैकग्राथ और हैरिस (72) ने उम्दा पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।
हेमलता
हेमलता ने WPL में लगाया अपना पहला अर्धशतक
नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए आई हेमलता ने अपने WPL करियर का पहला अर्धशतक पूरा करने के लिए 30 गेंदों का सहारा लिया। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
उन्होंने 33 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 57 रन की पारी खेली। अच्छी बल्लेबाजी कर रही हेमलता युवा गेंदबाज पार्शवी चोपड़ा का शिकार बनी। वह 143 के टीम स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए।
गार्डनर
गार्डनर ने WPL में लगाया अपना दूसरा अर्धशतक
मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आई गार्डनर ने WPL में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया। उन्हें दूसरे छोर से हेमलता का अच्छा साथ मिला और इस जोड़ी ने 61 गेंदों में 93 रन की साझेदारी की। गार्डनर ने 39 गेंदों में 60 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए।
वह WPL में इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नाबाद 51 रन की पारी खेल चुकी है।
हैरिस और मैक्ग्राथ
हैरिस और मैक्ग्राथ ने खेली उम्दा पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए मैकग्राथ ने 38 गेंदों में 57 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके लगाए। यह WPL में उनका तीसरा अर्धशतक है। इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी अर्धशतक जड़ चुकी हैं।
आक्रामक बल्लेबाज ग्रेस हैरिस ने अपने WPL करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने मैकग्राथ के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की। वह 41 गेंदों में 72 रन बनाकर आउट हुई।
जानकारी
RCB और GG हुई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर
यह यूपी की चौथी जीत है और इसके साथ ही यूपी अब प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली मुंबई और दिल्ली के बाद तीसरी टीम बन गई है। वहीं RCB और GG प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई हैं।