WPL 2023: RCB लगातार 5 हार के बावजूद एलिमिनेटर के लिए कैसे कर सकती है क्वालीफाई?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) अब तक सबसे कमजोर टीम दिखाई दे रही है। बैंगलोर एकमात्र ऐसी टीम है जिसने अब तक एक भी मैच नहीं जीता है। स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम ने लगातार 5 मैच हारे हैं। इससे बैंगलोर की खिताबी जीत की संभावनाओं को करारा झटका लगा है। आइए जानने का प्रयास करते हैं कि RCB इतनी हार के बावजूद कैसे एलिमिनेटर के लिए क्वालीफाई कर सकती है।
सिर्फ कागजों में मजबूत साबित हो रही है बैंगलोर टीम
बैंगलोर को बीती रात दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा था। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया मैच दिल्ली ने 6 विकेट से जीता था। मेग लैनिंग के नेतृत्व वाली दिल्ली ने सीजन की अपनी चौथी जीत हासिल की थी। बैंगलोर फ्रेंचाइजी नीलामी में शीर्ष खिलाड़ियों को खरीदने में कामयाब रही थी, लेकिन टीम सिर्फ कागजों पर मजबूत नजर आ रही है और जमीन पर कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाई है।
बैंगलोर को बड़े अंतर से जीतने होंगे शेष तीनों मैच
ऐसे कई संयोजन हैं जिससे RCB एलिमिनेटर में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो सकती है। हालांकि, उनके लिए यह राह आसान नहीं रहने वाली है। सबसे पहले तो बैंगलोर के खिलाड़ियों को लीग चरण के अपने अंतिम 3 मैचों में कड़ी मेहनत करनी होगी और बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी। अब अगली एक भी हार बैंगलोर के एलिमिनेटर में पहुंचने की संभावना लगभग खत्म कर देगी और टीम लीग से बाहर हो जाएगी।
बैंगलोर करेगी मुंबई और दिल्ली की जीत की दुआ
बैंगलोर के लिए फायदेमंद यही रहेगा कि मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स क्रमशः गुजरात जायंट्स (GG) और यूपी वारियर्स (UPW) के खिलाफ अपने आगामी 2-2 मैच जीतें। अगर ऐसा होता है और बैंगलोर अपने 3 मैच जीत जाती है, तो वह अंक तालिका में गुजरात और यूपी को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। बता दें, गुजरात ने अब तक केवल 1 जीत दर्ज की है, वहीं यूपी ने 2 मैच जीते हैं और इतने ही हारे हैं।
गुजरात और यूपी की हार से बैंगलोर का पक्ष होगा मजबूत
बैंगलोर का भाग्य मुंबई और दिल्ली की जीत पर निर्भर करेगा। गुजरात के खिलाफ यूपी की हार भी उसके लिए फायदेमंद होगी। अगर गुजरात, यूपी को हरा देती है और मुंबई व दिल्ली से हार जाती है, तो उसके नाम 4 अंक होंगे। अगर यूपी अपने बाकी बचे सभी मैच हार जाती है, तो उसके भी 4 अंक होंगे। बैंगलोर तीनों मैच जीतती है, तो वह गुजरात और यूपी को पीछे छोड़ अंकों के आधार पर आगे क्वालीफाई कर जाएगी।
अंक तालिका में टीमों की स्थिति
मुंबई सभी 4 मैच जीतकर 8 अंक और +3.524 की नेट रन रेट (NRR) के साथ पहले पायदान पर है। दिल्ली (+1.887 NRR) 5 में से 4 जीत और 1 हार के साथ 8 अंक बटोरकर दूसरे स्थान और यूपी वारियर्स (+0.015 NRR) 4 मैचों में 2 जीत, 2 हार के साथ तीसरे स्थान पर है। गुजरात (3 जीत, 1 हार, 2 अंक, -3.397 NRR) और बैंगलोर (4 हार, 0 अंक, -2.109 NRR) क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।