WPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की लगातार पांचवीं हार, दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से हराया
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेले गए विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 11वें मुकाबले में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 6 विकेट से हरा दिया। दिल्ली की यह 5 मैचों में चौथी जीत है, 1 मैच में उसे हार मिली है। दूसरी ओर बैंगलोर की यह लगातार 5वीं हार है और टीम अंक तालिका में निचले पायदान पर है। आइए इस मैच पर एक नजर डालते हैं।
दिल्ली ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 150 रन बनाए। टीम की ओर से एलिस पेरी (67*) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 151 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी दिल्ली ने 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 154 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से एलिसा केप्सी ने सर्वाधिक 38 रन बनाए, वहीं बैंगलोर की ओर से आशा शोभना (2/27) सबसे सफल गेंदबाज रहीं।
दिल्ली ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
बैंगलोर की तरह ही दिल्ली की शुरुआत भी ठीक नहीं रही। टीम ने पहले ही ओवर में स्टार ओपनर शफाली वर्मा (0) का विकेट खो दिया। इसके बाद केप्सी के रूप में दूसरा झटका 45 के स्कोर पर लगा। कप्तान मेग लैनिंग ने 15 और जेस जोनासने ने 29* रन बनाए। जेमिमा रोड्रिगेज (32) और मारिजेन कप्प (32*) ने चौथे विकेट के लिए 35 गेंदों में 39 रन बनाते हुए टीम की वापसी कराई।
एलिस पेरी और ऋचा घोष की साझेदारी से उबरी बैंगलोर
बैंगलोर की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने शुरुआती 10 ओवर में ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया। कप्तान स्मृति मंधाना (8) और सोफी डिवाइन (21) के जल्दी आउट होने से टीम बैकफुट पर आ गई। इसके बाद हीथर नाइट (11) के रूप में तीसरा विकेट भी जल्दी ही गिर गया। इसके बाद चौथे विकेट के लिए पेरी और ऋचा घोष (37) के बीच हुई 34 गेंदों में 74 रनों की साझेदारी से टीम मैच में वापस आई।
एलिस पेरी का लीग में दूसरा अर्धशतक
ऑलराउंडर पेरी ने लीग में लगातार दूसरा अर्धशतक जमाते हुए अपनी फॉर्म दर्शाई। पिछले मैच में उन्होंने यूपी वारियर्स (UPW) के खिलाफ 52 रन बनाए थे। सोमवार को उन्होंने 128.85 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में 67 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जमाए। WPL 2023 में पेरी ने 5 मैचों में अब तक 137.32 की स्ट्राइक रेट से 195 रन बनाए हैं। उन्होंने 21 चौके और 7 छक्के जमाए हैं।
स्मृति मंधाना की नाकामी जारी
बैंगलोर की कप्तान मंधाना का बुरा वक्त उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है। WPL 2023 के लगातार पांचवें मैच में वह जल्दी आउट हो गई। उनकी पिछली 5 पारियां इस प्रकार रही हैं- 8, 4, 18, 23 और 35। बाएं हाथ की बल्लेबाज मंधाना ने अब तक 5 मैचों में 22.00 के खराब बल्लेबाजी औसत के साथ मात्र 88 रन बनाए हैं। लीग में उनका उच्चतम स्कोर 35 रन का रहा है और उन्होंने केवल 1 छक्का जमाया है।