Page Loader
WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वारियर्स मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
दिल्ली कैपिटल्स ने जीता अपना पहला मैच (तस्वीर: ट्विटर/@DelhiCapitals)

WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वारियर्स मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Mar 06, 2023
04:39 pm

क्या है खबर?

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का पांचवा मैच दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स के बीच मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में मंगलवार को खेला जाएगा। मेग लैनिंग की कप्तानी में दिल्ली ने अपने पहले मैच में जोरदार जीत दर्ज की है जबकि एलिसा हीली के नेतृत्व में यूपी ने अपने पहले मुकाबले में रोमांचक जीत हासिल की थी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातों के बारे में जानते हैं।

दिल्ली 

मजबूत नजर आ रही है दिल्ली की टीम 

दिल्ली से पहले मैच में शफाली वर्मा और कप्तान लैनिंग ने तेज अर्धशतक लगाए थे। गेंदबाजी में तारा नोरिस ने 5 विकेट लिए थे। दिल्ली की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है और अगले मैच में बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: शफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), मारिजन कप्प, जेमिमा रोड्रिगेज, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव और तारा नोरिस।

यूपी 

इस संयोजन के साथ उतर सकती है यूपी 

यूपी के पहले मैच में किरण नवगिरे और ग्रेस हैरिस ने अर्धशतक लगाए थे। टीम में दीप्ति शर्मा और सोफी एक्लेस्टोन के रूप में विश्व स्तरीय ऑलराउंडर मौजूद हैं, जिन्होंने गेंदबाजी में कमाल किया था। टीम अगले मैच में भी इन खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, सिमरन शेख, किरण नवगिरे, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी और राजेश्वरी गायकवाड़।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें 

हैरिस ने 26 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाकर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सबका दिल जीता है। उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। हीली पहले मैच में कुछ खास नहीं कर सकी थी। वह अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने का प्रयास करेंगी। शफाली अपने पहले मैच में शतक बनाने से चूक गई थी। उन्होंने 45 गेंदों में 84 रन बनाए थे। दिल्ली से लैनिंग और जेमिमा रोड्रिगेज के प्रदर्शन पर भी नजरें रहने वाली है।

Dream 11 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: एलिसा हीली (कप्तान) और यास्तिका भाटिया। बल्लेबाज: मेग लैनिंग, ग्रेस हैरिस, जेमिमा रोड्रिगेज और किरण नवगिरे। ऑलराउंडर्स: मरीजन कप्प (उपकप्तान) और दीप्ति शर्मा। गेंदबाज: जेस जोनसन, सोफी एक्लेस्टोन और राधा यादव। दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स के बीच होने वाला यह मैच 7 मार्च (मंगलवार) को मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।