WPL: यूपी ने दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन और अन्य बातें
विमेंस प्रीमियर लीग के 5वें मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स की टीमें आमने-सामने है। डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में यूपी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मेग लैनिंग की कप्तानी में खेलते हुए दिल्ली ने अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था। दूसरी तरफ एलिसा हीली की कप्तानी में यूपी ने गुजरात जायंट्स को शिकस्त दी थी। आज के मैच के बारे में जानते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: मेग लैनिंग (कप्तान), शफाली वर्मा, मरिजन कप्प, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैपसी, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव और तारा नोरिस। यूपी वारियर्स की प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, शबनम इस्माइल, अंजलि सरवानी और राजेश्वरी गायकवाड़।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
दिल्ली की कप्तान लैनिंग ने अपने पहले मैच में 43 गेंदों में 72 रन बनाए थे। शफाली ने बैंगलोर के खिलाफ 45 गेंदों में 84 रनों की आक्रामक पारी खेली थी। दिल्ली की तारा नोरिस ने 5 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया था। यूपी की ओर से किरण नवगिरे (53) और ग्रेस हैरिस (59*) ने अर्धशतक लगाए थे। गेंदबाजी में दीप्ति और सोफी एक्लेस्टोन पर नजरें रहने वाली हैं।
इस सीजन में डीवाई पाटिल में 1 बार बन चुका है 200 से अधिक टीम स्कोर
डीवाई पाटिल स्टेडियम में WPL के 2 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने 1-1 मैच जीते हैं। WPL 2023 में अब तक 4 पारियों में से सिर्फ 1 बार किसी टीम ने इस मैदान पर 200 से अधिक रन बनाए हैं। इसके अलावा सिर्फ 1 बार ही कोई टीम इस मैदान पर 100 के अंदर (गुजरात जायंट्स 64/10) सिमट गई है।
दोनों टीमों ने जीते हैं अपने-अपने मुकाबले
दिल्ली ने अपने पहले मैच में बैंगलोर को 60 रन से हराया था। उस मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 232 का स्कोर बनाया था और विपक्षी टीम को 163/8 ही बना सकी थी। यूपी की बात करें तो उन्होंने अपने पहले मैच में गुजरात को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराया था। उस मैच में जीत के लिए मिले 170 रन के लक्ष्य को यूपी ने आखिरी ओवर में हासिल किया था।