WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 60 रन से हराया, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 60 रन से हरा दिया है।
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में DC ने शफाली वर्मा (84) और मेग लैनिंग (74) की उम्दा पारियों की मदद से 223/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया।
जवाब में RCB पूरे ओवर खेलकर 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना सकी।
आइए मैच के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
DC ने दर्ज की जोरदार जीत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली से शफाली और लैनिंग की जोड़ी ने 162 रन की साझेदारी की।
इसके बाद आखिरी ओवरों में मरीजन कप्प ने 17 गेंदों में नाबाद 39 रन की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन की सलामी जोड़ी ने 41 रन जोड़े।
इसके बाद RCB ने नियमित अंतराल पर अपने विकेट खोए और टीम लक्ष्य से दूर रह गई।
शफाली
शफाली ने खेली 84 रन की पारी
धाकड़ बल्लेबाज शफाली बेहतर लय में नजर आई। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और 31 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने 45 गेंदों में 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 84 रन बनाए। उम्दा बल्लेबाजी कर रही शफाली हीथर नाइट की गेंद पर पवेलियन लौट गई।
वह 163 के टीम स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट होकर पवेलियन लौटी थी।
लैनिंग
लैनिंग ने खेली उम्दा पारी
ऑस्ट्रेलिया और DC की कप्तान मेग लैनिंग से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, जिस पर वह खरी उतरी।
उन्होंने जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी की और विपक्षी टीम के गेंदबाजों को सम्भलने का मौका नहीं दिया।
लैनिंग ने 30 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर दिया। उन्हें दूसरे छोर से शफाली का अच्छा साथ मिला।
लैनिंग ने 43 गेंदों में 72 रन बनाए। इस बीच उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके भी लगाए।
नोरिस
तारा नोरिस ने गेंदबाजी में किया कमाल
बाएं हाथ की तेज गेंदबाज तारा नोरिस सबसे सफल गेंदबाज रही। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 29 रन देते हुए 5 विकेट लिए। इसके साथ ही वह WPL इतिहास में 5 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बन गई हैं।
नोरिस के बारे में दिलचस्प बात यह है कि वह इस लीग में खेल रही इकलौती एसोसिएट खिलाड़ी हैं।
साझेदारी
लैनिंग और शफाली ने साझेदारी में बनाए रिकॉर्ड
दिल्ली की ओर से शफाली और लैनिंग की सलामी जोड़ी ने 14.3 ओवरों में 162 रनों की साझेदारी की।
यह महिला टी-20 लीग्स में चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी हो गई है। WPL की बात करें तो यह किसी भी विकेट के लिए फिलहाल सबसे बड़ी साझेदारी है।
महिला टी-20 लीग्स में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी एलिस पेरी और एलिसा हीली ने की है। दोनों ने 2019 में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ नाबाद 199 रन जोड़े थे।